
कहरई राशन की दुकान निरस्त करने एव भृषट एoआरoओ सदर आपूर्ति विभाग को बर्खास्त करने की मांग को लेकर भारतीय महिला सुरक्षा संघ के तत्वाधान में सैकड़ों महिलाओं ने किया जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन 3 दिन में कार्रवाई नहीं हुई तो की जाएगी भूख हड़ताल।
आगरा 22 जून गांव कहरई विकासखंड बरौली अहीर की ओमवती देवी की सरकारी राशन की दुकान को निलंबित करने एवंम भ्रष्ट ए आर ओ सदर को बर्खास्त करने की मांग को लेकर कहरई कि सैकड़ों महिलाओं व पुरुषों ने भारतीय महिला सुरक्षा संघ की राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन कुमारी प्रियंका वरुण के नेतृत्व में आज जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर जिलाधिकारी आगरा को ज्ञापन दिया गया।
और 3 दिन में राशन की दुकान निरस्त करने व ए0आर0ओ बर्खास्त न करने पर भूख हड़ताल की चेतावनी दी गई ।
उक्त राशन की दुकान 3 महीने पूर्व जनता की शिकायत पर मिली मिली निलंबित की गई थी जिसकी जांच ए आर ओ सदर द्वारा की गई थी।
भारतीय महिला सुरक्षा संघ की राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन कुमारी प्रियंका ने आरोप लगाया कि उक्त ए0आर0ओ द्वारा शिकायत कर्ताओं की बात ना सुन केवल राशन डीलर के पक्ष में मोटी रकम लेकर एकतरफा जांच की गई।
जब क्षेत्रीय जनता द्वारा विरोध किया गया तो पुलिस बुलाकर सभी को बाहर निकाल दिया गया जबकि राशन डीलर द्वारा क्षेत्रीय जनता के साथ मारपीट व छेड़खानी करता था।
वह किसी को राशन नहीं सभी को एक यूनिट पर 1 किलो राशन कम देता था इसी बात को लेकर क्षेत्रीय जनता लगातार अधिकारियों के चक्कर लगा रही है। अगर उक्त राशन की दुकान निरस्त कर ए0आर0ओ को बर्खास्त नहीं किया गया तो तीन दिन के बाद क्षेत्रीय जनता के साथ भारतीय महिला सुरक्षा संघ भूख हड़ताल शुरू कर देगी।
इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे राष्ट्रीय महासचिव वीरेंद्र जोनवर, राष्ट्रीय सचिव डॉ बी,आर वरुण, जिला महासचिव टिंकू कुमार, हाकिम सिंह गजेन्द्र चौहान,भारत,सनी,सौनू, नागर,रेखा,हीरा देवी,कोनिका निमेष चौधरी, सरसा देवी निमेष, नेहा, आरती,भूदेवी, गरिमा,नीलम, आदि सैकड़ों महिलाएं उपस्थित रहीं।





Updated Video