आजमगढ़ 26 जून 22
*आजमगढ़ की जनता ने समाजवादी पार्टी के मुखिया को सबक सिखा दिया है : दिनेश लाल यादव निरहुआ*
आजमगढ़ जनपद के 69, लोकसभा सदर में हो रहे लोकसभा उपचुनाव के लिए नामांकन के दिन से ही भारतीय जनता पार्टी के नेता ,मंत्री जनपद में डेरा डाले हुए थे और मुख्यमंत्री की भी कई सभाएं हुई ऐसे में तभी से कयास लगाए जाने लगा कि इस बार भारतीय जनता पार्टी ने उपचुनाव के लिए कमर कस कर तैयार हो गई है और चुनाव का परिणाम भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ को 312768 मत पाकर विजयी घोषित किए गए,जबकि समाजवादी पार्टी के दो बार के सांसद रहे श्री धर्मेंद्र यादव को 304089 मत पर ही संतोष करना पड़ा तथा तीसरे स्थान पर बहुजन समाज पार्टी के पूर्व विधायक शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली को मात्र 266210 मत ही पड़े।दिनेश लाल यादव ने जीत के बाद कहा कि आजमगढ़ की जनता ने जो आशीर्वाद दिया है मैं उस पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा।
*मुस्लिम या यादव की होती है जीत*
वर्ष 1996 से आजमगढ़ में सिर्फ मुस्लिम और यादव उम्मीदवार ही जीतते रहे हैं। रमाकांत यादव ने यहां साल 1996 और 1999 में एसपी प्रत्याशी के तौर पर जीत हासिल की थी। वह साल 2004 में बीएसपी और 2009 में बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीते थे। साल 1998 और 2008 में इस सीट पर हुए उपचुनावों में बीएसपी के अकबर अहमद डम्पी ने फतह हासिल की थी। वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव ने बीजेपी उम्मीदवार रमाकांत यादव को करीब 63 हजार मतों से हराया था। इस लोकसभा क्षेत्र में करीब 19 लाख मतदाताओं में से साढ़े तीन लाख से अधिक यादव, तीन लाख से ज्यादा मुसलमान और करीब तीन लाख दलित हैं।
पिछले चुनाव की चर्चा करें तो समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी मिलकर चुनाव लड़े थे ऐसे में सयुक्त प्रत्यासी के रूप में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव को 619594 मत मिले जबकि दिनेश लाल यादव निरहुआ को 2022 उप चुनाव से ज्यादा 360255 मत पाकर चुनाव हार गए थे।और हार का अंतर 259339 रहा।
रिपोर्टर
आदित्य नारायण वर्मा
ब्यूरो चीफ
TN NEWS 24
आजमगढ़
आवाज़ जूर्म के खिलाफ़
Prem Chauhan
Editor in ChiefUpdated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद