आजमगढ़ 3 जुलाई 22
आजमगढ़ सदर से नवनिवार्चित सांसद दिनेश लाल यादव “निरहुआ” का लोकसभा क्षेत्र के मुबारकपुर विधानसभा के विभिन्न स्थानों पर भव्य स्वागत की तैयारी की गई है। भाजपा जिलाध्यक्ष ध्रुव कुमार सिंह ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से यह जानकारी दी है, हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा उपचुनाव में भाजपा के दिनेश लाल यादव निरहुआ ने सपा के धर्मेद्र यादव को आठ हजार से ज्यादा मतों से हराकर निवार्चित हुए थे। तब से जिले में लगातार स्वागत समारोह चल रहा है।निरहुआ के नाम से फेसबुक पर भी समर्थकों को धन्यवाद ज्ञापित किया जा रहा है। इसी कड़ी में रविवार को भी जन-आर्शीवाद यात्रा के माध्यम से कई स्थानों पर कार्यक्रम रखा गया है। गौरतलब है कि सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ करीब एक बजे शाहगढ़ होते हुए मोहब्बतपुर अरविन्द सिंह के घर पर भोजन लेंगे। उसके बाद बम्हौर, समौधी, मुबारकपुर रोडवेज, हरिराम स्कूल, बवाली मोड़, गूजरपार, टुनटुन मोड़, कटरा, अमिलो पाही मोड़, ओझौली, प्यारेपुर, नरांव, असाउर, काशीपुर मोड़, हरैया बाजार व रेलवे क्रासिंग पर पहुंच कर जनता का धन्यवाद ज्ञापित करेंगे। करीब पांच बजे कोढ़वा मोड़, महुआ बाजार, अतरारी बजहां मोड़, रामपुर मोड़, जहानागंज बाजार, महेशी, रोशनपुर, सेमा, करउत, भुजही बाजार, दौलताबाद, कादीपुर,में 7.20 बजे समापन करेंगे।
आदित्य नारायण वर्मा
ब्यूरो चीफ
आजमगढ़
Prem Chauhan
Editor in ChiefUpdated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद