अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के जनरल सेक्रेटरी स्वर्गीय रिजवान भाई उस्मानी के द्वारा बनाई गई रिजवान फाउंडेशन की एक मीटिंग कल तारीख 8 7 2022 शाम 5:00 बजे भूत पूर्व नगरसेवक श्री सुरेश भाई sonawnay के कार्यालय प्रेम नगर दरगाह पर रखी गई है इस मीटिंग को सफल बनाने के लिए कामरान भाई उस्मानी तथा आसिफ भाई उस्मानी जी ने सभी ग्रुप मेंबरों को अनुरोध किया है इस मीटिंग में सादर आमंत्रित रहे जिससे आने वाले विधानसभा के इलेक्शन के विषय में चर्चा मशवरा हो सके श्री नागेश मिश्रा मिश्रा जी ने ग्रुप के सभी मेंबरों को इसकी जानकारी देते हुए हैं बताया कि इस मीटिंग का उद्देश्य यही है की रिजवान भाई उस्मानी जी के ग्रुप के सभी मेंबर एक साथ बैठकर चर्चा विचार ना कर सके tn न्यूज़ 24 आवाज जुर्म के खिलाफ सूरत से राजेंद्र तिवारी की खास रिपोर्ट स्थानीय समाचार और विज्ञापन के लिए संपर्क करें 98798 55419
Prem Chauhan
Editor in ChiefUpdated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद