*गढ़ रोजगार मेले में मिली बच्चों को नई उड़ान*
जनपद हापुड़ /गढ़मुक्तेश्वर में कमलावती मदनलाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में रविवार को हाईराइज एजुटेक एण्ड स्किल्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा एक रोजगार मेले का आयोजन किया गया।
गढ़मुक्तेश्वर के इस पहले रोजगार मेले के अवसर पर 107 युवाओं का रोजगार के लिए चयन किया गया।
इस रोज़गार मेले का उदघाटन SDM गढ़मुक्तेश्वर महोदय श्री अरविंद कुमार द्विवेदी एवं जिला रोजगार अधिकारी श्री अनिल कुमार गौतम जी ने दीप प्रज्वलित करके किया।
दिल्ली-एनसीआर की 32 कंपनियों के एच. आर. ने रोज़गार मेले में आये 107 अभ्यर्थियों का चयन किया।
स्कूल के प्रबंधक श्री अनिल कुमार जी एवं प्राचार्य श्री ज्ञानेंद्र सिंह ने सभी कंपनियों के एच. आर. का स्वागत करके रोजगार मेले का शुभारंभ किया।
आयोजक कंपनी के डायरेक्टर बृजेश सिंह एवं डॉ. अमित सक्सेना जी ने बताया कि मेले में प्रथम चरण के दौरान युवाओं को चयनित किया गया है। इसके बाद युवाओं को कंपनी के दिल्ली-एनसीआर कार्यालय में अन्य प्रक्रिया और प्रशिक्षण दिया जाएगा।
इस अवसर पर संदीप त्यागी, सचिन त्यागी, उमेश प्रजापति, प्रेम अमित शर्मा डॉक्टर जावेद चौधरी निखिल निशा डॉ जमाल अनस
आदि इस पर उपस्थित रहे।रिपोर्ट जवेद चौधरी
Prem Chauhan
Editor in ChiefUpdated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद