डॉली‘ज पब्लिक इंटर कॉलेज की छात्राओं द्वारा कमला नगर थाना में राखी कार्यक्रम का आयोजन
आगरा (अर्जुन रौतेला)। श्रावण मास में राखी के त्योहार पर सभी भाई अपनी अपनी बहनों के घर जा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर केवल अपनी बहनों की ही नहीं वरन पूरे शहर की बहनों की रक्षा का बोझ उठाए हमारे शहर के पुलिस कर्मियों की कलाइयां कही सुनी ना रह जाए। इसीलिए डॉली‘ज पब्लिक इंटर कॉलेज की छात्राओं ने आज थाना कमला नगर में सभी पुलिसकर्मियों के हाथ में राखी बांधकर मिठाई खिलाकर तिलक लगाकर उनकी आरती उतार कर उनसे अपनी सुरक्षा का वचन लिया।
यह कार्यक्रम आगरा जिला के कमला नगर थाना प्रभारी श्री विपिन गौतम जी के निर्देशन तथा उनके सभी पुलिसकर्मियों के सहयोग से करवाया गया व बलकेश्वर चौकी इंचार्ज सुमित नागर ने सभी की सुरक्षा का जिम्मा लिया।
कार्यक्रम में उपस्थित कमला नगर थाना प्रभारी श्री विपिन गौतम तथा सभी पुलिस कर्मियों ने तहे दिल से सभी छात्रों का अपनी कलाई पर राखी बांधने के लिए आभार व्यक्त कर उनके जीवन पर्यंत सुरक्षा देने का वचन किया।
इस अवसर पर थाना अध्यक्ष ने महिला सशक्तिकरण पर जोर दिया और कहा कि महिला अबला नहीं है। 1098, 1097, 108, 112 यह सेवाएं इनके लिए हमेशा तत्पर है| कार्यक्रम में उपस्थित डॉली ज पब्लिक इंटर कॉलेज के प्रबंधक श्री वी.के. मित्तल ने इस पर्व का महत्व बताते हुए बच्चों को निर्देशित किया व मनीष कुमार मित्तल ने सभी छात्राओं को अपने लिए आत्मनिर्भर बनने तथा अपनी सुरक्षा स्वयं करने के लिए प्रोत्साहित किया, व रीना जालान तथा डॉ स्वाति चंद्रा सभी छात्राओं को आशीर्वाद दिया। जिसमें की मिगफ्रे कोऑर्डिनेटर श्रीमती नूपुर सिंघल ने सभी छात्र – छात्राओं को पुलिस कर्मियों की हमारे जीवन में महत्ता बताई व उन्होंने थाना कमला नगर प्रभारी विपिन गौतम एवं सभी पुलिस कर्मियों के विशेष सहयोग के लिए तहे दिल से धन्यवाद किया। कार्यक्रम का सफल संचालन दिशा गर्ग द्वारा किया गया तथा शालिनी, उत्कर्षा ,भावना, आकांक्षा, अंशिका, धर्मेंद्र कुमार सक्सेना, राहुल यादव आदि शिक्षक गण उपस्थित रहे।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद
रंग लाती है हिना पत्थर से पिस जाने के बाद।
सुर्ख रूह होता है इंसान ठोकरें खाने के बाद।।
मेहंदी का रंग प्राप्त करने के लिए उसको पत्थर पर पिसा जाता है, तब लोग उसकी तरफ आकर्षित होते हैं, ठीक उसी तरह मनुष्य जो जितना “दर्द अथवा कठिन कर्म” करता है, लोग उसी की तरफ आकर्षित होते हैं।