मोहब्बत की नगरी के गीतकार, बहायेंगे ब्रज मे रसधार

मोहब्बत की नगरी के गीतकार, बहायेंगे ब्रज मे रसधार

 

*धर्म-अध्यात्म के साथ साहित्य- कविता के संस्कार देने की अनूठी पहल कर रहा विश्व कल्याण मिशन ट्रस्ट*

 

 

 

 

 

*श्री केशव धाम, वृंदावन में 5 अगस्त को श्रीमद् भागवत कथा के दौरान होगा राष्ट्रीय कवि सम्मेलन, आस्था चैनल पर लाइव प्रसारण से जुड़ेंगे 152 देशों के भक्त-श्रोता..*

 

 

 

 

*कविता तिवारी, दिनेश बावरा और रोहित शर्मा जैसे ख्याति प्राप्त कवियों के साथ ताजनगरी के गीतकार कुमार ललित बहाएंगे कविता की रसधार*

 

आगरा (अर्जुन रौतेला)। विश्व कल्याण और विश्व शांति के साथ मानवता, सद्भावना, सेवा, प्रेम और भाईचारे के प्रसार के लिए विश्व कल्याण मिशन ट्रस्ट सारी दुनिया को धर्म-अध्यात्म के साथ-साथ साहित्य-कविता के संस्कार देने की अनूठी पहल निरंतर कर रहा है।

इस क्रम में 4 से 10 अगस्त तक वृंदावन के रुक्मणि विहार स्थित श्री केशव धाम में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा झूलन महोत्सव के दूसरे दिन 5 अगस्त, शुक्रवार को शाम 6:00 बजे से रात 8:00 बजे तक राष्ट्रीय संत परम पूज्य श्री चिन्मयानंद बापू जी के पावन सान्निध्य में राष्ट्रीय कवि सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।

 

 

 

 

 

 

 

 

विश्व कल्याण मिशन ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी व अंतर्राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष और ताज नगरी के प्रमुख समाजसेवी मुरारी लाल गोयल पेंट वालों ने बताया कि कवि सम्मेलन में अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कविता तिवारी, दिनेश बावरा और रोहित शर्मा के साथ ताजनगरी के लाड़ले गीतकार कुमार ललित भी कविता की रसधार प्रवाहित करेंगे।

श्री गोयल ने बताया कि आस्था चैनल पर लाइव प्रसारण के माध्यम से 152 देशों के लाखों भक्त-श्रोता कविता की रसधार का आनंद उठाएंगे।

उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय संत पूज्य श्री चिन्मयानंद बापू के विभिन्न राज्यों में फैले भक्त-प्रेमियों के साथ ताजनगरी के सैकड़ों भक्त-दीवाने श्री केशव धाम के वातानुकूलित और भव्य सभागार में सामने बैठकर कवि सम्मेलन का आनंद लेंगे।

IMG-20241223-WA0034

Updated Video
 
IMG-20241223-WA0034
gc goyal rajan
  • Related Posts

    गुजरात में 15 फरवरी से दो चक्के वाहन चालक को हेलमेट पहनना अनिवार्य होने पर आम लोगों की प्रतिक्रिया

    अनिवार्य हेलमेट पहन   अनिवार्य हेलमेट पहनने के आदेश पर तर्क सहित प्रस्तुति हेलमेट पहनने के नुकसान हेलमेट के कारण गर्दन और सिर की मूवमेंट कम हो जाती है, जिससे…

    दूल्हे के घोड़ी चढ़ने से तीन घंटे पहले बच्चा गोदी में लेकर थाने पहुंच गई प्रेमिका

    दूल्हे के घोड़ी चढ़ने से तीन घंटे पहले बच्चा गोदी में लेकर थाने पहुंच गई प्रेमिका… बोली दूल्हा मेरा पति है और ये बच्चा उसका….दुल्हन करती रह गई इंतजार, नहीं…

    Leave a Reply