एनसीसी के वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का कमांडर ने किया निरीक्षण

एनसीसी के वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का कमांडर ने किया निरीक्षण

1 यूपी बटालियन एनसीसी, आगरा(अर्जुन रौतेला)।

एनसीसी का संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर दिनांक 28 जुलाई 2022 से श्री राम आदर्श महाविद्यालय पनवारी में 1 उप्र वाहिनी एनसीसी, आगरा के निर्देशन में चल रहा है।

कैंप के पांचवें दिन आज एनसीसी आगरा के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर अरुण यादव ने शिविर की विभिन्न गतिविधियों का निरीक्षण किया। सर्वप्रथम 1 यूपी वाहिनी के कैडेट्स ने कमांडर को गार्ड ऑफ ऑनर के द्वारा सम्मानित किया।

कैंप कमांडेंट कर्नल एमएस रोहिन, सेना मेडल के साथ ग्रुप कमांडर ने शिविर के दौरान कैडेट्स को दी जाने वाली विभिन्न गतिविधियों के बारे में गहनता से जानकारी प्राप्त की।

इस अवसर पर उन्होंने शिविर में प्रतिभाग कर रहे कैडेट्स को संबोधित करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया तथा उन्हें बताया कि किस प्रकार एनसीसी नागरिकों और सेना के बीच सेतु का कार्य करती है।

ग्रुप कमांडर के निरीक्षण के दौरान डिप्टी कैंप कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल जेएस कौशल, लेफ्टिनेंट कर्नल एसके राय, ग्रुप कैप्टन विजय यादव, सूबेदार मेजर बलदेव सिंह, नायब सूबेदार अशोक कुमार थापा, प्रशिक्षण अधिकारी कैप्टन अनिल कुमार द्विवेदी, कैंप दंडाधिकारी चीफ ऑफिसर लोकेंद्र सिंह, लेफ्टिनेंट मेघना रॉबर्ट तथा अन्य अधिकारी एवं स्टाफ उपस्थित रहे।

Follow us on →     
IMG-20241223-WA0034

Updated Video
 
IMG-20241223-WA0034
gc goyal rajan
  • Related Posts

    बहराइच * मेडिकल कॉलेज प्राचार्य का अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा पुतला दहन *मनोज त्रिपाठी.

    बहराइच मे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा मेडिकल कालेज में व्याप्त समस्याओं को लेकर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डा0 संजय खत्री का पुतला दहन किया गया। अखिल भारतीय…

    बहराइच * थाना समाधान दिवस पर डीएम व एसपी द्वारा फरियादियों की सुनी गई समस्या दिये निर्देश*मनोज त्रिपाठी .

    आज बहराइच जनपद के प्रत्येक थाना स्तर पर “थाना समाधान दिवस” का आयोजन किया गया । जिलाधिकारी मोनिका रानी व पुलिस अधीक्षक रामनयन सिंह द्वारा थाना पयागपुर व थाना विशेश्वरगंज…

    Leave a Reply