आगरा (अर्जुन रौतेला)। राष्ट्रीय हिंदू महासभा (भारत) आगरा के जिला अध्यक्ष जितेंद्र सिंह, जिला अध्यक्ष (महिला मोर्चा) बबीता गोयल, वार्ड 85 के पार्षद हरिओम बाबा, नेशनल पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल आभा गौतम, एवं प्रबंधक डॉ० सुनील गौतम के नेतृत्व में 14 अगस्त को आजादी का अमृत महोत्सव की श्रृंखला में (रैली) का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत माँ भारती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर फूल-माला अर्पित किया, जिसमे सांस्कृतिक और राष्ट्रवाद से ओत प्रोत कार्यक्रमों का आयोजन नेशनल पब्लिक स्कूल की पृधानाचार्या आभा गौतम के नेतृत्व में किया गया, जिसकी प्रशंसा जिला अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह ने की, और कहा कि इस तरह के कार्यक्रम आने वाली पीढ़ियों को अपना इतिहास बताते हैं, और देश के लिये सर्वस्व न्योछावर करने की प्रेरणा देते हैं।
वहीं आगरा की वरिष्ठ समाजसेविका, वैष्णो सेवा समिति की अध्यक्ष, भारत भूमि विकास मंच की व राष्ट्रीय हिन्दू महासभा की जिला अध्यक्षा बबीता गोयल ने आये हुए सभी आगंतुकों का स्वागत करते हुए, कहा कि निश्चित ही हमारे देश के प्रधानमन्त्री मोदी जी द्वारा पहली बार राष्ट्रीय त्यौहार को प्रत्येक घर मे में मनाने का अवसर दिया है, इसलिये हम सभी को इस अवसर पर घर घर तिरंगा लगाना चाहिये।
जिसमें राष्ट्रीय हिंदू महासभा (भारत) आगरा जिले के एवं बैषणो सेवा समिति के सभी पदाधिकारी शामिल रहे।आशा गौतम, निधि अग्रवाल, सन्देश अग्रवाल,श्रुति अग्रवाल, आभा, निधि गौतम, किरन शाक्य, विषेश शर्मा, रितिक शर्मा आदि सभी पदाधिकारी शामिल रहे।
Prem Chauhan
Editor in ChiefUpdated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद
रंग लाती है हिना पत्थर से पिस जाने के बाद।
सुर्ख रूह होता है इंसान ठोकरें खाने के बाद।।
मेहंदी का रंग प्राप्त करने के लिए उसको पत्थर पर पिसा जाता है, तब लोग उसकी तरफ आकर्षित होते हैं, ठीक उसी तरह मनुष्य जो जितना “दर्द अथवा कठिन कर्म” करता है, लोग उसी की तरफ आकर्षित होते हैं।