दिल्ली गेट रोड स्थित एक नामचीन अस्पताल के बाहर पांच साल से अवैध पार्किंग संचालित है। फुटपाथ को घेरकर रैंप बना लिया गया है। रैंप और रोड पर हर दिन 80 दो पहिया और 45 चार पहिया वाहन खड़े हाेते हैं। गलत तरीके से वाहनों के खड़ा होने से दिन में कई बार जाम लगता है। एक माह के भीतर इसकी तीन शिकायतें नगर निगम के अफसरों से हो चुकी हैं लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
– दिल्ली गेट स्मारक से 50 मीटर की दूरी पर दस साल पूर्व नामचीन अस्पताल खुला था। अस्पताल की पार्किंग का किसी अन्य रूप में प्रयोग किया जा रहा है जबकि रोड और फुटपाथ पर कब्जा कर अवैध पार्किंग हो रही है। पार्किंग शुल्क को लेकर आए दिन विवाद होते हैं। रोड और फुटपाथ पर वाहनों के खड़ा होने से अक्सर जाम लगता है। लगातार शिकायतों के बाद भी नगर निगम की टीम ने पार्किंग को हटवाने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की है। वाहन मोड़ने के दौरान कई बार दुर्घटनाएं तक हो चुकी हैं।
– दिल्ली गेट स्थित एक पेट्रोल पंप के पास अवैध पार्किंग विकसित हो गई है। यह पार्किंग पांच साल पूर्व लगना शुरू हुई। पूरी पार्किंग रोड और फुटपाथ पर कब्जा कर चल रही है। इसके बाद भी नगर निगम द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। यहां तक बिना एडीए से नक्शा पास कराए कई दुकानदारों ने पार्किंग की जमीन पर कब्जा कर लिया है। मदिया कटरा से दिल्ली गेट रोड में 350 मीटर में तीन अवैध पार्किंग चल रही है। इसकी जानकारी ट्रैफिक पुलिस, नगर निगम, परिवहन विभाग के अफसरों को है लेकिन किसी भी विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है जबकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के स्पष्ट आदेश हैं कि रोड और फुटपाथ पर किसी भी रूप में कब्जा करके पार्किंग संचालित नहीं हो सकती है। भले ही वह नगर निगम की पार्किंग क्यों न हो। अवैध पार्किंग के चलते सुबह और शाम जाम लगता है। इससे वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
नगर निगम के सदन में गूंजेगा अवैध पार्किंग का मुद्दा
दो से तीन सप्ताह के भीतर नगर निगम का विशेष सदन होने जा रहा है। इसमें अवैध पार्किंग का मुद्दा उठाया जाएगा। पार्षद राजेश प्रजापति का कहना है कि अवैध पार्किंग के चलते नगर निगम को हर साल करोड़ों रुपये का नुकसान होता है। निगम को अवैध पार्किंग पर अंकुश लगाना चाहिए। पार्षद राहुल चौधरी का कहना है कि अवैध पार्किंग में लोगों से मारपीट तक की जाती है।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद