Illegal Parking: आगरा में दिल्ली गेट रोड में 350 मीटर में तीन अवैध पार्किंग

दिल्ली गेट रोड स्थित एक नामचीन अस्पताल के बाहर पांच साल से अवैध पार्किंग संचालित है। फुटपाथ को घेरकर रैंप बना लिया गया है। रैंप और रोड पर हर दिन 80 दो पहिया और 45 चार पहिया वाहन खड़े हाेते हैं। गलत तरीके से वाहनों के खड़ा होने से दिन में कई बार जाम लगता है। एक माह के भीतर इसकी तीन शिकायतें नगर निगम के अफसरों से हो चुकी हैं लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

– दिल्ली गेट स्मारक से 50 मीटर की दूरी पर दस साल पूर्व नामचीन अस्पताल खुला था। अस्पताल की पार्किंग का किसी अन्य रूप में प्रयोग किया जा रहा है जबकि रोड और फुटपाथ पर कब्जा कर अवैध पार्किंग हो रही है। पार्किंग शुल्क को लेकर आए दिन विवाद होते हैं। रोड और फुटपाथ पर वाहनों के खड़ा होने से अक्सर जाम लगता है। लगातार शिकायतों के बाद भी नगर निगम की टीम ने पार्किंग को हटवाने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की है। वाहन मोड़ने के दौरान कई बार दुर्घटनाएं तक हो चुकी हैं।

– दिल्ली गेट स्थित एक पेट्रोल पंप के पास अवैध पार्किंग विकसित हो गई है। यह पार्किंग पांच साल पूर्व लगना शुरू हुई। पूरी पार्किंग रोड और फुटपाथ पर कब्जा कर चल रही है। इसके बाद भी नगर निगम द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। यहां तक बिना एडीए से नक्शा पास कराए कई दुकानदारों ने पार्किंग की जमीन पर कब्जा कर लिया है। मदिया कटरा से दिल्ली गेट रोड में 350 मीटर में तीन अवैध पार्किंग चल रही है। इसकी जानकारी ट्रैफिक पुलिस, नगर निगम, परिवहन विभाग के अफसरों को है लेकिन किसी भी विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है जबकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के स्पष्ट आदेश हैं कि रोड और फुटपाथ पर किसी भी रूप में कब्जा करके पार्किंग संचालित नहीं हो सकती है। भले ही वह नगर निगम की पार्किंग क्यों न हो। अवैध पार्किंग के चलते सुबह और शाम जाम लगता है। इससे वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

नगर निगम के सदन में गूंजेगा अवैध पार्किंग का मुद्दा

दो से तीन सप्ताह के भीतर नगर निगम का विशेष सदन होने जा रहा है। इसमें अवैध पार्किंग का मुद्दा उठाया जाएगा। पार्षद राजेश प्रजापति का कहना है कि अवैध पार्किंग के चलते नगर निगम को हर साल करोड़ों रुपये का नुकसान होता है। निगम को अवैध पार्किंग पर अंकुश लगाना चाहिए। पार्षद राहुल चौधरी का कहना है कि अवैध पार्किंग में लोगों से मारपीट तक की जाती है।

Follow us on →     
IMG-20241223-WA0034

Updated Video
 
IMG-20241223-WA0034
gc goyal rajan
  • Related Posts

    लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर की 300 वीं जन्म जयंती होगी ऐतिहासिक : राकेश बघेल

    धनगर महाकुंभ में डेढ़ लाख लोगों को व्यवस्थित करने लिए हुई बरारा में बैठक 31 मई को सिकंदराऊ में लगेगा धनगर महाकुंभ, भरेगें हुंकार संवाददाता अर्जुन रौतेला। आज जनपद आगरा…

    करणी सेना की कोर कमेटी की बैठक आगरा में संपन्न, राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरजपाल सिंह अम्मू ने दिया बड़ा बयान**

      **करणी सेना की कोर कमेटी की बैठक आगरा में संपन्न, राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरजपाल सिंह अम्मू ने दिया बड़ा बयान** आगरा। होटल ब्लू हेवन, आगरा में करणी सेना की कोर…

    Leave a Reply