*गढमुक्तेश्वर/हापुड़*
*गढमुक्तेश्वर के शाहपुर रॉड स्थित देव मेमोरियल पब्लिक स्कूल में कोविड-19 स्वास्थ्य से संबंधित सतर्कता के साथ मे 1 से 5 तक कि कक्षाओं के नन्हे -मुन्ने बच्चो को भौतिक अध्ययन अध्यापन हेतु नियमित किया गया*
आपको बतादे की शासन द्वारा निर्देशित दिशा निर्देश के अनुपालन में 1 सितंबर से देव मेमोरियल पब्लिक स्कूल गढ़मुक्तेश्वर में कोविड-19 व स्वास्थ्य संबंधित सतर्कता के साथ 1 से 5 तक की कक्षाओं को भी भौतिक अध्ययन अध्यापन हेतु नियमित कर दिया है। विद्यालय के मुख्य चिकित्सक दीपक शर्मा ने कोविड-19 संबंधी अनुपालन में प्रवेश कराया। विद्यालय में प्रवेश करते ही प्रसंता से नन्हे -मुन्ने छात्र-छात्राओं नियम मुख्य द्वार से ही उछलना कूदना प्रारंभ कर दिया। विद्यालय को देखकर सभी बच्चे अपनी प्रतिक्रिया दी। इनमें से कुछ बच्चे अपने अभिभावकों को नहीं छोड़ना चाहते थे परिसर में बने हुए ज्ञान की देवी मां शारदा के मंदिर में छात्र-छात्राओं ने पुनः भौतिक रूप से पठन-पाठन हेतु दर्शन कर आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर समस्त विद्यालय परिवार ने घोष के साथ करतल ध्वनि से नन्हे -मुन्ने छात्रों का स्वागत गान किया। कक्षा में अध्यापन के समय इन नन्हे -मुन्ने छात्रों की प्रतिक्रिया ने सभी का मन मोह लिया बच्चे दौड़ दौड़ कर अपनी कक्षा मे उपस्थित टीचर्स से मिलकर खुश हो रहे थे। विद्यालय प्रबंधक श्री राजेंद्र चौधरी ने कहा कि आज स्कूल में सबसे सुंदर फूलों का आगमन हुआ है।जिनके आने सारा विद्यालय महक उठा है। उन्होंने अभिभावक धन्यवाद देते हुए कहां की कोरोना संकट में भी आप सकारात्मक सोच के साथ विद्यालय पर विश्वास बनाए रखें इसके लिए आप सभी का हृदय से आभार है। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य युधिस्टर यादव स्कूल कोऑर्डिनेटर, योगेंद्र सिंह, ज्ञानेश्वर गौड़ ,ब्रज सिंह, अशोक चौधरी फुरकान, अली आदि उपस्थित रहे।
*रिपोर्ट;-दीपक सागर*
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद