
रूनकता में पीस कमेटी की बैठक हुई आयोजित पुलिस ने सौहार्द व शांति का पढ़ाया पाठ।

थाना सिकंदरा के कस्बा रूनकता में आयोजित की गई शांति समिति की बैठक बैठक में क्षेत्रीय गणमान्य लोग रहें उपस्थित। आपको बता दे कस्बा रूनकता हरिओम वाटिका बाबा मैरिज होम में पुलिस के नेतृत्व में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। कस्बा के हिंदू मुस्लिम दोनों समुदायों के गणमान्य लोग उपस्थित रहे। पुलिस ने शांति सौहार्द के साथ आगामी पर्व दीपावली को मिलजुल कर मनाएं जानें की अपील की । थाना प्रभारी नीरज कुमार शर्मा ने संबोधन के दौरान कहा असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई अमल में ली जाएगी। चौकी प्रभारी धर्मेंद्र कुमार सिंह ने क्षेत्रीय लोगों से कहा गोपनीय शिकायत करें ताकि शांति भंग करने वाले खुरापतियों को सख्त सजा दी जाए। बैठक के दौरान एस आई विक्रम सिंह ने आगरा पुलिस के द्वारा चलाए जा रहे महा जनसंपर्क अभियान के तहत महिलाओं एवं बच्चों सहित साइबर अपराधों पर प्रकाश डाला और सभी को जागरूक किया। बैठक में थाना प्रभारी नीरज कुमार शर्मा, चौकी प्रभारी धर्मेंद्र कुमार सिंह, एस आई विक्रम सिंह,एस आई शिवम कुमार, हेड कांस्टेबल प्रवेश कुमार,जिला पंचायत सदस्य बंटी सिकरवार, ग्राम प्रधान अनुज कुमार, यशपाल सिकरवार, राजेश सिकरवार, ताज मोहम्मद, जय सिंह परमार, इकबाल भाई, नत्ती बाबा,आसा धाकरे, पुनीत सिकरवार चांद कुरैशी सहित क्षेत्रीय गणमान्य लोक उपस्थित रहे

Updated Video