
थाना जरवलरोड के अंतर्गत घाघराघाट के पास लखनऊ की ओर से अरटिका कार द्वारा घाघराघाट तपेसिपाह व घाघराघाट के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय के पढाने वाली 05 शिक्षिकाएं सवार कार से स्कूल मे जा रहीं को अज्ञात वाहन की ठोकर से अरटिका कार पलटने के कारण सभी घायल हो गयी जिनको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुस्तफाबाद मे भर्ती कराया गया जिसमे समशाकमर उम्र लगभग 40 वर्षीय प्राथमिक विद्यालय तपेसिपाह को बहराइच मेडिकल कालेज बहराइच के लिए भेजा गया घायल अंजली श्रीवास्तव ग्राम पंचायत अटका, सीमा तिवारी प्राथमिक विद्यालय घाघराघाट , तूलिका श्रीवास्तव प्राथमिक विद्यालय घाघराघाट , अमृता टूडरिया प्राथमिक विद्यालय घाघराघाट का ईलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुस्तफाबाद में प्राथमिक इलाज के बाद एक शिक्षिका को गंभीर हालत में देखते हुए चिकित्सक द्वारा जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया इनका इलाज चल रहा है। मनोज त्रिपाठी 8081466787. बहराइच।





Updated Video