भारतीय किसान यूनियन क्रांति के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ईश्वर त्यागी ने उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

जनपद हापुड़ / गढ़मुक्तेश्वर मैं भारतीय किसान यूनियन क्रांति के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ईश्वर त्यागी व जिला अध्यक्ष हापुड़ ग्राम अल्लाहबख्शपुर में पहुंचे। जहा ग्राम प्रधान नवरत्न सिंह की अध्यक्षता में एकदिव्स्य धरने आयोजन किया गया। जिसमे यूनियन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ईश्वर त्यागी ने कहा एनएचएआई द्वारा नेशनल हाईवे 9 का चौड़ीकरण कराया जा रहा है जिसके चलते नेशनल हाईवे 6 लाइन का हो जाएगा ग्राम अल्लाहबकासपुर हाईवे के दोनो तरफ बसा हुआ है कुछ किसानों के खेत भी गढ़ नगरपालिका की सीमा में है हाईवे पर वाहनों की रफ्तार काफी तेज होती है वही नेशनल हाईवे के करीब प्राइमरी स्कूल व मदरसा भी स्थित है बच्चों को स्कूल में मदरसे में पढ़ाई के लिए रोड पार कर दूसरी तरफ जाना पड़ता है जिसके कारण पूर्व में कई घटना घटित हो चुकी है नेशनल हाईवे 6 लेन हो जाने के बाद रफ्तार और भी तेज हो जाएगी जिससे गांव अल्लहाबाकासपुर बागड़पुर सिकंदरपुर आदि गांव में कस्बा गढ़मुक्तेश्वर बृजघाट के लोगों का आवागमन अल्लहाबाकासपुर हाईवे के इस पार से उस पार आना जाना लगा रहता है रेलवे फाटक बंद हो जाने के कारण वाहनों की लाइन एनएच 9 तक पहुंच जाती है ऐसे आवागमन के दौरान हाईवे पर कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है इसलिए नेशनल हाईवे पर गांव अल्लहाबाकासपुर के निकट अंडरपास बनाया जाना चाहिए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वह अल्लहाबाकासपुर सिकंदरपुर बागड़पुर व कस्बा गढ़ के लोगों ने एसडीएम विवेक यादव को ज्ञापन के माध्यम से अपनी समस्या का समाधान शीघ्र अति शीघ्र कराने की मांग की जिसमें एसडीएम महोदय विवेक यादव ने कहा कि वह समस्या का समाधान करीब 10 दिन के अंदर करा देंगे अगर समस्या का समाधान ऐसे महोदय द्वारा नहीं कराया जाता तो भारतीय किसान यूनियन क्रांति डी एम महोदय हापुड़ का घेराव कर धरना देगी।

इस मौके पर उपस्थित रहे पूर्व इंस्पेक्टर सख्वत अली,अनमोल त्यागी,मंडल उपाध्यक्ष अनुज सिंह,नदीम खा,अनिल ठाकुर,जिला सचिव शादाब चौधरी,रागिब चौधरी,माहिर चौधरी, युसूफ अली, बबलू प्रधान सिकंदरपुर, रिफाकत, रईसुद्दीन ,तेजवीर त्यागी,अमीरुद्दीन, नजर मोहम्मद, हेमकुमार,मुकेश त्यागी, नेताजी सुभाष, फारुख प्रधान ,नवरत्न प्रधान ,बिट्टू यादव,यामीन ,राजवीर, वीरेंद्र त्यागी,विनय, मंगत ज़ाकिर कमरूद्दीन ताहिर मुशाहिद ,अयुब, ईश्वर ,सुरेंद्र सिकंदरपुर, कजान प्रधान,दारा भाई,अब्दुल बारी तुफैल परवेज, किशनलाल त्यागी,दिलनवाज,बिरजपाल मुखिया, अशरफ अली निखिल जाटव डॉ जमाल शावेज़ फरियाद बुरे शानमौ रामस्वरूप धर्मपाल विजय चेतराम मनवीर जितेंद्र टीकम बिजेंदर मुनशैद सैकड़ों लोग व पदाधिकारियों मौजूद रहे।

*रिपोर्ट जावेद चौधरी*

 

 

Follow us on →     
IMG-20241223-WA0034

Updated Video
 
IMG-20241223-WA0034
gc goyal rajan
  • Related Posts

    अछनेरा।मेले हमारी विरासत और संस्कृति को बढ़ावा देते हैं – डॉ. रामेश्वर चौधरी…

    मेले हमारी विरासत और संस्कृति को बढ़ावा देते हैं – डॉ. रामेश्वर चौधरी। अछनेरा (आगरा)। प्राचीन परंपराओं को सहेजते हुए अछनेरा ब्लॉक के गांव महुअर में पूर्णिमा तिथि पर लगने…

    12 अप्रैल को आगरा में राणा सांगा जन्म जयंती का आयोजन

      12 अप्रैल को आगरा में राणा सांगा जन्म जयंती का आयोजन क्षत्रिय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष पदाधिकारियों के साथ पहुंचे , किया भूमि पूजन क्षत्रिय करणी सेना के…

    Leave a Reply