बहराइच * मगरमच्छ के हमले में महिला की दर्दनाक मौत * मनोज त्रिपाठी

मिहींपुरवा तहसील के ग्राम चाहलवा के मजरा रामवृक्षपुरवा निवासी दीपक कुमार चौहान की 48 वर्षीय पत्नी सीमा सिंह रविवार को अपनी बकरियों को चराने सरजू बैराज मछली बैरियर के पास पर गई थी । इस दौरान बकरियों को पानी पिलाने हेतु नदी में पानी भरने गई सीमा सिंह को घात लगाकर बैठे मगरमच्छ ने एकाएक पानी में खींच लिया पानी में सीमा ने मगरमच्छ से काफी समय तक संघर्ष किया तथा शोर मचाया इस दौरान आसपास के ग्रामीणों द्वारा दौड़कर किसी तरह सीमा को मगरमच्छ से तो बचा लिया परंतु मगरमच्छ के द्वारा सीमा के एक पैर को चबाकर खा लेना की सूचना प्राप्त हुई । इस दौरान सीमा की मृत हो गई । घटना की जानकारी होते ही काफी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए । मगरमच्छ की उपस्थिति को देखकर सभी में दहशत व्याप्त है घरवालों का रो रो कर बुरा हाल है सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम तथा थाना सुजौली पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर कानूनी कार्रवाई करने में लगी है इस दौरान कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के डीएफओ ने बताया कि सूचना प्राप्त हुई है जांच हेतु पुलिस एवं वन टीम मौके पर पहुंच चुकी है मुआवजे की प्रक्रिया करके मुआवजा दिलाया जाएगा इस दौरान ग्रामीणों में काफी भय व्याप्त है तथा सीमा के घर वालों का रो-रो कर बुरा हाल है।ऐसे घटना होने की पुष्टि तत्काल जाँच पड़ताल कर शासन से परिवारजनो को सहायता प्रदान करने में जिम्मेदारियों का निर्वहन सम्भन्धित विभाग ततपरता से कार्य को अंजाम देने में संवेदनशील होंना चाहिए । मनोज पति त्रिपाठी ब्यूरो चीफ TN NE WS 24 बहराइच , हम सदैव आपके साथ ,, 8081466787 ,,

Follow us on →     
IMG-20241223-WA0034

Updated Video
 
IMG-20241223-WA0034
gc goyal rajan
  • मनोज त्रिपाठी बहराईच

    ग्राम- सिलेटनगंज पोस्ट बलहा तहसील - थाना- नानपारा जिला बहराइच (उत्तर प्रदेश), मानवाधिकार कार्यकर्ता - जिला संयोजक मानवाधिकार जन निगरानी समिति बहराइच ! स्वतंत्र पत्रकार एवम् सोसल मीडिया के चर्चित सूचना अधिकार कार्यकर्ता - मनोज त्रिपाठी।

    Related Posts

    पीडब्ल्यूडी का पुराना पुल धंसा

      पीडब्ल्यूडी का पुराना पुल धंसा, पुल क्षतिग्रस्त हालत में गुजर रहे हे लोग, जर्जर पुल से सैकड़ों वाहनों की आवाजाही से बड़ी घटना की संभावना, पुलिस ने बेरीकेट लगा…

    थाना जगदीशपुरा क्षेत्र के अंतर्गत अवधपुरी चौकी का मामला

    थाना जगदीशपुरा क्षेत्र के अंतर्गत अवधपुरी चौकी का मामला । अर्धरात्रि समय लगभग 1:30 बजे बोदला बिचपुरी मार्ग मोती हॉस्पिटल के समीप पेट्रोल पंप पर पिंटू पुत्र नंदकिशोर उम्र 24…

    Leave a Reply