शिक्षा से ही व्यक्ति का सर्वांगीण विकास सम्भव है।सुशिक्षित,विकसित व संस्कारित समाज का निर्माण शिक्षा से ही सम्भव है जो एक कुशल,समर्पित व परिश्रमी शिक्षक के अनवरत समर्पण के द्वारा ही सुलभ हो सकता है।उक्त बातें आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष पर आज अपराह्न मनाए जा रहे शिक्षक दिवस पर शिक्षक सम्मान समारोह के दौरान बैंक ऑफ बड़ौदा(पूर्व में विजया बैंक) की बंजारी मोड़ शाखा पर जनपद मुख्यालय के समीपवर्ती विकास खंडों के तीन दर्जन से अधिक शिक्षकों को सम्मानित करने उपरांत मुख्य अतिथि श्री प्रकाश राव मुख्य प्रबंधक क्षेत्रीय कार्यालय लखनऊ द्वारा उपस्थित सम्मानित शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए कही गयीं।इस दौरान छावनी शाखा प्रबंधक वीरेंद्र कुमार ने डिजिटल इंडिया में शिक्षकों की बढ़ती भूमिका को महत्वपूर्ण बताया , स्थानीय बंजारी मोड़ शाखा प्रबंधक अभिषेक वर्मा ने शिक्षकों के सैलरी एकाउंट पर ₹40 लाख के दुर्घटना बीमा समेत अन्य अनेकानेक अद्वितीय योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए ऐसी सुविधाएं अन्यत्र उपलब्ध न होने का दावा किया।खाताधारक शिक्षकों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए उन्होंने तुरंत एक ग्रुप बनाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी।शिक्षक प्रतिनिधि के रूप में UPPSS के जिला मंत्री बहराइच विजय उपाध्याय
ने शिक्षकों के लिए अलग काउंटर खोलकर SMC खातों के संचालन को सुविधाजनक करने की मांग करते हुए शाखा के कार्यों को सराहनीय बताया।महसी ब्लॉक अ0
धर्मेंद्र अवस्थी ने मोबाइल बैंकिंग के बेहतर क्रियान्वयन पर जोर दिया। RSMS जमुनहा के मीडिया प्रभारी पुण्डरीक पाण्डेय द्वारा विद्या धनं सर्व धनं प्रधानम का मंत्र दोहराते हुए यथाशीघ्र ATM को शुरू कराने की मांग की।महसी के वरिष्ठ शिक्षक प्रदीप त्रिपाठी
ने PL आदि पर न्यूनतम ब्याजदर सुविधा की सराहना की। नैमिष कुमार गिरि ने क्रेडिट कार्ड सम्बन्धी जानकारी की जिज्ञासा हेतु प्रश्न किए।इस दौरान मौजूद शिक्षकों में तनवीर आलम,इस्लामुद्दीन खां, चंचरीक पाण्डेय,अभिषेक सैनी, अटेवा के मनीष मिश्र समेत तीन दर्जन शिक्षक मौजूद रहे।सभी ने सामूहिक रूप से माह भर के भीतर ही मनाए जाने वाले विजयादशमी पर्व बैंक की स्थापना दिवस का केक काटकर सम्मान समारोह को भव्यता प्रदान की।मनोज पति त्रिपाठी ब्यूरो चीफ बहराइच , 8081466787 ,, हम हर पल आपके साथ ।
Prem Chauhan
Editor in ChiefUpdated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद
ग्राम- सिलेटनगंज पोस्ट बलहा तहसील – थाना- नानपारा जिला बहराइच (उत्तर प्रदेश), मानवाधिकार कार्यकर्ता – जिला संयोजक मानवाधिकार जन निगरानी समिति बहराइच !
स्वतंत्र पत्रकार एवम् सोसल मीडिया के चर्चित सूचना अधिकार कार्यकर्ता – मनोज त्रिपाठी।