बहराइच * अभिकर्ता संघ के निर्विरोध जिला अध्यक्ष बने ज्ञानेंद्र तिवारी * मनोज त्रिपाठी

*बहराइच 224 शाखा के अभिकर्ता संघ का चुनाव पण्डित नंद किशोर किशोर शुक्ला एजेंसी वर्ष 1979 की अध्यक्षता में आयोजित किया गया, कार्यक्रम का संचालन सेटेलाइट शाखा इकौना के उपाध्यक्ष अनुज कुमार मिश्रा ने किया। कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ CLIA द्विजेंद्र प्रसाद पाण्डेय और विजय प्रकाश शुक्ला ने प्रस्ताव रखा कि अभिकर्ताओं के प्रति समर्पण को देखते हुए ज्ञानेन्द्र तिवारी को निर्विरोध पुरानी कमेटी सहित निर्वाचित किया जाए जिस पर उपस्थित अभिकर्ता समूह ने सर्वसम्मति से दोनों हाथ उठाकर समर्थन किया। ऑल इंडिया लियाफी के निर्देशानुसार अनिश्चित कालीन धरने को नवनियुक्त शाखा अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र तिवारी ने संबोधित करते हुए अभिकर्ताओं से सहयोग प्रदान करने और 365 रुपए जमाकर लियाफी १९६४ की सदस्यता लेने की अपील की। आज के कार्यक्रम में बहराइच शाखा के अभिकर्ताओं की इतनी भारी तादाद में आमद हुई कि अभिकर्ता संघ को नया जोश कलेवर मिला। आज के कार्यक्रम में आने वाले सभी 248 अभिकर्ता उपस्थित रहे , जिसमें मुख्य रूप से सैयद मोहम्मद राजा, बीएल अवस्थी, पशुपतिनाथ शुक्ला, पंकज श्रीवास्तव, दिनेश निगम, अजीत कुमार, राज कुमार सिंह, जितेंद्र वर्मा, सतगुरु मौर्य, दिलीप मिश्रा, पृथ्वी राज मिश्रा, हीरा लाल सोनी, आनंद मिश्रा, संजय गुप्ता, अमृत लाल अवस्थी, जियाउल हक़ अंसारी, माधव राज, आशुतोष शुक्ला, विक्रम प्रसाद चौहान, डॉ महबूब अली सिद्दीकी, केशरी नारायण पाण्डेय, सुधीर दीक्षित, शिव प्रसाद तिवारी, सुरेंद्र प्रजापति, महफुजुर्रहमान सहित सैंकड़ों अभिकर्ताओं ने उपस्थित होकर अभिकर्ता चुनाव की शोभा बढ़ाई। ।*,, मनोज पति त्रिपाठी ब्यूरो चीफ बहराइच ,, 8081466787 , । हम हर पल आपके साथ ।

Follow us on →     
IMG-20241223-WA0034

Updated Video
 
IMG-20241223-WA0034
gc goyal rajan
  • मनोज त्रिपाठी बहराईच

    ग्राम- सिलेटनगंज पोस्ट बलहा तहसील - थाना- नानपारा जिला बहराइच (उत्तर प्रदेश), मानवाधिकार कार्यकर्ता - जिला संयोजक मानवाधिकार जन निगरानी समिति बहराइच ! स्वतंत्र पत्रकार एवम् सोसल मीडिया के चर्चित सूचना अधिकार कार्यकर्ता - मनोज त्रिपाठी।

    Related Posts

    भारत रत्न बाबासाहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 134 वी जन्म जयंती पर सूरत शहर कांग्रेस कमेटी

    सूरत शहर कांग्रेस द्वारा भारत रत्न बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की 134वीं जयंती पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित सूरत, 14 अप्रैल – भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की 134वीं…

    अछनेरा।मेले हमारी विरासत और संस्कृति को बढ़ावा देते हैं – डॉ. रामेश्वर चौधरी…

    मेले हमारी विरासत और संस्कृति को बढ़ावा देते हैं – डॉ. रामेश्वर चौधरी। अछनेरा (आगरा)। प्राचीन परंपराओं को सहेजते हुए अछनेरा ब्लॉक के गांव महुअर में पूर्णिमा तिथि पर लगने…

    Leave a Reply