
*बहराइच 224 शाखा के अभिकर्ता संघ का चुनाव पण्डित नंद किशोर किशोर शुक्ला एजेंसी वर्ष 1979 की अध्यक्षता में आयोजित किया गया, कार्यक्रम का संचालन सेटेलाइट शाखा इकौना के उपाध्यक्ष अनुज कुमार मिश्रा ने किया। कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ CLIA द्विजेंद्र प्रसाद पाण्डेय और विजय प्रकाश शुक्ला ने प्रस्ताव रखा कि अभिकर्ताओं के प्रति समर्पण को देखते हुए ज्ञानेन्द्र तिवारी को निर्विरोध पुरानी कमेटी सहित निर्वाचित किया जाए जिस पर उपस्थित अभिकर्ता समूह ने सर्वसम्मति से दोनों हाथ उठाकर समर्थन किया। ऑल इंडिया लियाफी के निर्देशानुसार अनिश्चित कालीन धरने को नवनियुक्त शाखा अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र तिवारी ने संबोधित करते हुए अभिकर्ताओं से सहयोग प्रदान करने और 365 रुपए जमाकर लियाफी १९६४ की सदस्यता लेने की अपील की। आज के कार्यक्रम में बहराइच शाखा के अभिकर्ताओं की इतनी भारी तादाद में आमद हुई कि अभिकर्ता संघ को नया जोश कलेवर मिला। आज के कार्यक्रम में आने वाले सभी 248 अभिकर्ता उपस्थित रहे , जिसमें मुख्य रूप से सैयद मोहम्मद राजा, बीएल अवस्थी, पशुपतिनाथ शुक्ला, पंकज श्रीवास्तव, दिनेश निगम, अजीत कुमार, राज कुमार सिंह, जितेंद्र वर्मा, सतगुरु मौर्य, दिलीप मिश्रा, पृथ्वी राज मिश्रा, हीरा लाल सोनी, आनंद मिश्रा, संजय गुप्ता, अमृत लाल अवस्थी, जियाउल हक़ अंसारी, माधव राज, आशुतोष शुक्ला, विक्रम प्रसाद चौहान, डॉ महबूब अली सिद्दीकी, केशरी नारायण पाण्डेय, सुधीर दीक्षित, शिव प्रसाद तिवारी, सुरेंद्र प्रजापति, महफुजुर्रहमान सहित सैंकड़ों अभिकर्ताओं ने उपस्थित होकर अभिकर्ता चुनाव की शोभा बढ़ाई। ।*,, मनोज पति त्रिपाठी ब्यूरो चीफ बहराइच ,, 8081466787 , । हम हर पल आपके साथ ।





Updated Video