आनंद कॉलेज के ग्राउंड में दौड़ेंगे अग्निवीर कल से भर्ती का होगा आगाज।

आनंद कॉलेज के ग्राउंड में दौड़ेंगे अग्निवीर कल से भर्ती का होगा आगाज।

भर्ती ग्राउंड में तैयारी हुई पूर्ण तीसरी आंख यानी सीसीटीवी कैमरो से किया गया भर्ती स्थल लैस सेना और पुलिस के संयुक्त अधिकारियों ने किया निरीक्षण।

आपको बताते चलें जनपद आगरा थाना सिकंदरा क्षेत्र के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित आनंद कॉलेज के ग्राउंड में मंगलवार से युवाओं की अग्नि परीक्षा होगी अग्निवीर बनने के लिए युवा आपको ग्राउंड में दौड़ लगाते हुए नजर आएंगे भले ही एक लंबे अरसे के बाद सेना भर्ती का रूप बदलकर अग्निवीर बनने के लिए प्रक्रिया प्रारंभ की गई हैं सेना भर्ती में 1.75 युवा अग्निवीर बनने के लिए भर्ती में भाग लेंगे भर्ती स्थल को सीसीटीवी कैमरे व अन्य संसाधनों से लैस किया गया है हर तरह की गतिविधियों पर प्रशासन द्वारा नजर रखी जा रही है भर्ती शुरू होने से पहले सेना और पुलिस के संयुक्त अधिकारियों ने भर्ती ग्राउंड का निरीक्षण कर जायजा लिया भीड़ अधिक ना हो इसलिए तहसील वाइज भर्ती करने की व्यवस्था रखी गई है

भर्ती स्थल के बाहर पुलिस के जवानों के साथ बैरिकेड लगाए गए हैं जिससे किसी प्रकार की अव्यवस्था देखने को ना मिले हाईवे के गुरु को कीठम मोड़ से डायवर्ट किया जा रहा है आज शाम से ही युवाओं की भीड़ पहुंचने लगेगी कल सुबह भर्ती शुरू होगी ।नरीक्षण के दौरान एसपी सिटी आगरा, सेना भर्ती के मेजर, ए आर ओ, कर्नल सीओ ट्रैफिक आगरा, एसएचओ आनंद कुमार साही, चौकी इंचार्ज विजय कुमार चंदेल सेना भर्ती ग्राउंड का जायजा लेते नजर आए

रिपोर्ट कय्यूम कुरैशी

Follow us on →     
No Slide Found In Slider.

Updated Video
 
gc goyal rajan
  • Related Posts

    रेनू ‘अंशुल’ को मिला सुभद्रा कुमारी चौहान स्मृति सम्मान

      रेनू ‘अंशुल’ को मिला सुभद्रा कुमारी चौहान स्मृति सम्मान राष्ट्रभाषा स्वाभिमान एवं भागीरथ सेवा संस्थान ने संयुक्त रूप से किया 33 वें अखिल भारतीय हिंदी साहित्य सम्मेलन का आयोजन…

    जी.आर. कॉस्मिक स्कूल, शमशाबाद में वन यूपी बटालियन एनसीसी का सीएटीसी-9 कैंप जारी

    सर्वांगीण विकास के लिए खेलकूद भी अत्यंत आवश्यक : कर्नल अंकुर सुहाग जी.आर. कॉस्मिक स्कूल, शमशाबाद में वन यूपी बटालियन एनसीसी का सीएटीसी-9 कैंप जारी आगरा, आज वन यूपी बटालियन,…

    Leave a Reply