
आजमगढ़ 17 सितंबर 22
बिलरियागंज थाना क्षेत्र के बघैला निवासी पत्रकार सर्वेश कुमार पांडेय के पिता रत्नाकर पांडेय का शुक्रवार की रात निधन हो गया। उनका पैतृक स्थान भातकोल सोफीगंज तहसील मोहम्मदाबाद गोहना जनपद मऊ है प्राप्त समाचार के अनुसार वह कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। जिनका संस्कार दाह संस्कार आज शनिवार को दोहरीघाट के पवित्र सरयू तट पर किया गया, वह 92 वर्ष के थे।पत्रकार व नगर में शोक की लहर,लोग घर जाकर दे है सांत्वना।
रिपोर्टर
आदित्य नारायण वर्मा
ब्यूरो चीफ
TN NEWS 24
आवाज़ जूर्म के खिलाफ़
आजमगढ़।





Updated Video