*लापता पत्नी का शव तालाब में तैरता मिला**
*मायके वालों ने कहा पति ने हत्या कर फेका शव**
* दहेज के लिए पति की प्रताड़ना और मारपीट से लापता पत्नी का शव एक तालाब में तैरता मिला। तीसरे दिन महिला का शव थाना कैसरगंज के गण्डारा स्थित एक तालाब में तैरता पाया गया। सूचना पर क्षेत्राधिकारी कमलेश सिंह व थाना प्रभारी दददन सिंह ने मौके पर पहुंचकर जाच पड़ताल की तथा शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भिजवाया। मायके वालों ने पूर्व में ही हत्या की आशंका जताते हुए तहरीर थाना कैसरगंज में देकर कार्यवाही की मांग की थी । गौरतलब हो कि जनपद बाराबंकी के टिकैतनगर थाना अंतर्गत कंस गांव निवासी रामकुमार सिंह पुत्र जसकरन सिंह ने अपनी भतीजी अनीता पुत्री अनिल कुमार सिंह की शादी करीब 12 वर्ष पूर्व थाना कैसरगंज अंतर्गत विरथाना घाट निवासी जयबक्श सिंह उर्फ मोनू पुत्र अवध राज सिंह के साथ की थी । शादी के बाद से ही दहेज के लिए उसका पति उसके साथ हमेशा मारपीट करता रहता था तथा प्रताड़ित किया करता था पर नाते रिश्तेदारों के समझाने के बाद मामला शांत हो जाता था । उसके दो बच्चे भी हैं। बीते 2 दिनों से पति की मारपीट के चलते पत्नी कहीं लापता हो गई थी। मामले में महिला के चाचा रामकुमार सिंह ने कहा है उसकी भतीजी को उसके पति ने मार कर शव को तालाब में फेंक दिया है। पुलिस मामले में छानबीन कर रही है। ,, मनोज पति त्रिपाठी ब्यूरो चीफ TN NEWS 24 बहराइच , 8081466787 ,,। हम हर पल आपके साथ ,,।
Prem Chauhan
Editor in ChiefUpdated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद
ग्राम- सिलेटनगंज पोस्ट बलहा तहसील – थाना- नानपारा जिला बहराइच (उत्तर प्रदेश), मानवाधिकार कार्यकर्ता – जिला संयोजक मानवाधिकार जन निगरानी समिति बहराइच !
स्वतंत्र पत्रकार एवम् सोसल मीडिया के चर्चित सूचना अधिकार कार्यकर्ता – मनोज त्रिपाठी।