अधिक जानकारी हेतु ई मेल info@meragaonapp.com
अथवा वाइस और मिस कॉल : 728 9000 900
ऐप डाउनलोड करने के लिये https://play.google.com/store/apps/details?id=com.kisannetwork
आगरा (अर्जुन रौतेला)। जैसा कि हम सभी जानते हैं कि हमारा वतन भारत एक कृषि प्रधान देश है, यहाँ की 70 फीसदी आबादी आज भी ग्रामीण अंचल में निवास करती है, ऐसे में सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाएं धरातल पर नहीं पहुँच पाती है, जिससे गाँव में रहने वाला जनसँख्या का बडा हिस्सा राजनैतिक, शैक्षिक, कृषक, सामाजिक, स्वास्थिक सेवाओं से अछूता रह जाता है।
इन सभी समस्याओं का समाधान करने के लिये अब आपकी बीच में एक ऐसा एप लाँंन्च हुआ है, जो ग्रामीण इलाकों में रहने वालों की जीवनशैली में करेगा बड़ा बदलाव उसका नाम है “मेरा गाँव” एप।
“मेरा गाँव” एप में एक विशेष महिला समूह सुविधा समूह भी है, जिसे “सशक्त स्त्री समूह” कहा जाता है। इस समूह के अन्तर्गत ग्रामीण महिलायें सुरक्षित व भरोसेमंद तरीके से सुझावों का आदान-प्रदान कर सकती है।
“मेरा गाँव” एप भारतीय किसानो के लिये एक किसान हैल्प लाईन भी है, जिसमें किसान भाई अपने खेत-खलिहानों से सम्बंधित सवाल जवाब कर सकते हैं, जिसका हैल्पलाईन नम्बर 728 9000 900 है, जिस पर किसान सभी प्रकार की समस्या जैसे मण्डी संबधित, फसल के रोग संबधित, सिचाई, बीमा पॉलिसी, ऋण, कहाँ बेचना है, कहाँ से खरीदना है, मौसम तथा नई फसल कौन सी उगानी हैं?
“मेरा गाँव” एप के बारे में और अधिक जानकारी
“मेरा गाँव” एप संजय और आदित्य अग्रवाल (पिता पुत्र की जोड़ी) के नेतृत्व में एक टीम द्वारा बनाया गया है, कम्पनी का मुख्यालय दिल्ली में है। “मेरा गाँव” ऐप टीम ने पहले एक कृषि आपूर्ति शृंखला कम्पनी, किसान नेटवर्क का निर्माण और विस्तार किया है और पूरे भारतवर्ष में 10 हजार गाँवों में 100 हजार किसानों के साथ काम करने का आधा दशक से अधिक का अनुभव है।
Prem Chauhan
Editor in ChiefUpdated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद
रंग लाती है हिना पत्थर से पिस जाने के बाद।
सुर्ख रूह होता है इंसान ठोकरें खाने के बाद।।
मेहंदी का रंग प्राप्त करने के लिए उसको पत्थर पर पिसा जाता है, तब लोग उसकी तरफ आकर्षित होते हैं, ठीक उसी तरह मनुष्य जो जितना “दर्द अथवा कठिन कर्म” करता है, लोग उसी की तरफ आकर्षित होते हैं।