उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्य मंत्री ( स्वतंत्र प्रभार ) दयाशंकर सिंह ने परिवहन विभाग परिवहन निगम के अधिकारियों के साथ दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक की उन्होंने कहा कि लक्ष्य तय करके प्राइवेट बसों को परिवहन निगम के साथ अनुबंधित करें और कहा कि लक्ष्य तय करके हमारे मुख्यमंत्री योगी ने लगभग 15000 बसों को अनुबंधित करने का लक्ष्य परिवहन निगम को दिया है अधिकारी इस बात का परीक्षण कर लें किन रूटों पर कितनी बसों की अनुबंध की जरूरत है उसी के अनुरूप अनुबंधित किए जाने के लिए टेंडर करें , उन्होंने कहा कि अनुबंध की शर्तें स्पष्ट वाहन स्वामियों के हित को ध्यान में रखते हुए तैयार किया जाना चाहिए जिससे किसी भी वाहन मालिक को असंतोष न हो इस कार्य को समय के भीतर पूर्ण करना है परिवहन निगम अतिरिक्त आय के लिए विज्ञापन कोरियर सेवायें एवं लगेज आदि के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं , इसके लिए टेंडर किया जाए उन्होंने कहा कि अभी भी परिवहन निगम से अनुबंधित ढाबों से शिकायत मिल रही है इनका भी अधिकारी औचक निरीक्षण करें और यात्रियों से जानें की क्या ढाबें शर्तों के अनुरूप हीं कार्य कर रहे हैं या गड़बड़ी तो इनके खिलाफ कठोर कार्यवाही तय करें , प्रवर्तन टीम अभियान के तहत ट्रैक्टर ट्राली की सख्त चेकिंग करें किसी भी परिस्थिति में ट्रैक्टर ट्राली का उपयोग सवारी ढोने अथवा खनन कार्य के लिए नहीं होना चाहिए ऐसा पाए जाने पर उनके खिलाफ कठोरतम से कठोर कार्यवाही सुनिश्चित करें क्योंकि यह मात्र कृषि कार्य के उपयोग के लिए है ऐसा इसलिए निर्णय लेना पड़ रहा है ट्रैक्टर ट्राली से प्रदेश में कितने लोगों को जान गंवाना पड़ा है सरकार किसानों के साथ है पर ऐसा न करें केवल कृषि कार्य में ही सदुपयोग करें , प्रदेश के सभी जिलों में अधिकारी अभियान चलाकर ओवरलोडिंग का भी चेकिंग करें । मनोज पति त्रिपाठी ब्यूरो चीफ बहराइच 8081466787 ।
Prem Chauhan
Editor in ChiefUpdated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद
ग्राम- सिलेटनगंज पोस्ट बलहा तहसील – थाना- नानपारा जिला बहराइच (उत्तर प्रदेश), मानवाधिकार कार्यकर्ता – जिला संयोजक मानवाधिकार जन निगरानी समिति बहराइच !
स्वतंत्र पत्रकार एवम् सोसल मीडिया के चर्चित सूचना अधिकार कार्यकर्ता – मनोज त्रिपाठी।