गौवंश की दुर्दशा दो दिन तक पड़ी रही मरी गाय
आगरा, लंपी वायरस से एक तरफ गोवंश के मरने का सिलसिला जारी है, दूसरी तरफ दो-दो दिन तक मरी पड़ी गायों के शव नहीं उठ रहे है, ग्राम पंचायत, नगर निगम व पशु पालन विभाग की लापरवाही से अन्य पशुओ मे संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ रहा है।
जिले मे तीन हजार से अधिक गाये लंपी वायरल की चपेट मे आ चुकी है, पशुपालन विभाग के आकड़ो मे अब तक सात गाय का मरना दर्ज है, प्रशासन ने लंपी से गोवंश बचाव के लिये जो दावे किये थे, वो धरातल पर नजर नहीं आ रहे है, गौशालाओ मे लंपी संक्रमित गोवंश मरणासन स्थिति मे पड़े है।
वही कलवारी ग्राम पंचायत के वार्ड 11 मे बगीची के पास रविवार को मरी गाय, मंगलवार तक पड़ी रही स्थानीय निवासी व भाजपा नेता सलीम खान अब्बास ने बताया की कई बार ग्राम प्रधान, नगर निगम और पशुपालन विभाग को फोन लगाया मगर सब अपना पल्ला जाड़ने मे लगे है, किसी ने फोन उठाया किसी ने नहीं, हर कोई अपना काम एक दूसरे को थोप रहा है, कोई भी मरी गाय को उठाना नहीं चाहता है, यहाँ हर महीने मे एक गाय मर रही है। मौके पर वार्ड सदस्य, जीतेन्द्र कुमार, राजकुमार, दुर्गेश अटल, और पूर्व वार्ड सदस्य राजू कुमार और कई स्थानीय निवासी उपस्थित रहे।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद
बदलते वक्त का, बदलते भारत का, आज के हर युवा पीढ़ी की, पहली पसंद…. TN NEWS 24 आवाज़ जुर्म के खिलाफ़