‘डॉली’ ज पब्लिक इंटर कॉलेज” के जूनियर विंग में लगी विज्ञान प्रदर्शनी
अर्जुन रौतेला (आगरा)। आज ‘डॉली’ ज पब्लिक इंटर कॉलेज द्वारा विद्यालय में साइंस एग्जिबिशन का आयोजन किया गया। यह प्रदर्शनी खासतौर से जूनियर विंग के छात्र – छात्राओं के लिए आयोजित की गई। जिस प्रकार ही रोजाना नए-नए आविष्कार सामने आ रहे हैं, व विज्ञान की वजह से हमारा जीवन बहुत ही सरल हो चुका है क्योंकि नए-नए आविष्कार हमारे जीवन को प्रतिदिन सरल बनाते जा रहे हैं। आज दुनिया पूरी तरह से विज्ञान पर निर्भर हो चुकी है, इसलिए आज के मॉडर्न युग को विज्ञान का युग कहा जाने लगा है, क्योंकि विज्ञान ने कई ऐसे चमत्कारिक अविष्कार कर चीजों को इतना आसान बना दिया है, जो कि इंसान पहले कभी सोच भी नहीं सकता था। विज्ञान की नई तकनीकों से ही अब घंटों के काम को मिनटों में करने में सहायता मिली है। विज्ञान की बदौलत ही आज हमारा सामाजिक और आर्थिक परिवेश पूरी तरह बदल गया है।
छात्रों द्वारा सुंदर-सुंदर मॉडल बनाए गए जैसे कि इलेक्ट्रिक बेल, वॉटर प्यूरीफायर, वोल्केनो , सोलर सिस्टम , वॉटर डिस्पेंसर, रेस्पिरेटरी सिस्टम, ब्लड सरकुलेशन सिस्टम, वाटर साइकिल व इलेक्ट्रिक स्विंग इत्यादि मॉडल बच्चों द्वारा तैयार किए गए।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक वीरेंद्र कुमार मित्तल व मनीष कुमार मित्तल ने सभी बच्चों के इस सुंदर प्रयास की बहुत सराहना की व सभी बच्चों को प्रमाण पत्र देकर उनको इसी प्रकार आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। वहीं विद्यालय प्रबंधिका रीना जालान व डॉ० स्वाति चंद्र ने सभी बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए खूब ढेर सारा आशीर्वाद दिया।
विद्यालय प्रधानाचार्य नूपुर सिंघल ने बताया कि वह इन छोटे-छोटे प्रयासों से बच्चों के अंदर छुपा हुआ हुनर बाहर निकालना चाहती हैं। और वह इस कार्य में कुछ हद तक सफलता भी पा रही है।
कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिका गण का महत्व पूर्ण सहयोग रहा।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद
रंग लाती है हिना पत्थर से पिस जाने के बाद।
सुर्ख रूह होता है इंसान ठोकरें खाने के बाद।।
मेहंदी का रंग प्राप्त करने के लिए उसको पत्थर पर पिसा जाता है, तब लोग उसकी तरफ आकर्षित होते हैं, ठीक उसी तरह मनुष्य जो जितना “दर्द अथवा कठिन कर्म” करता है, लोग उसी की तरफ आकर्षित होते हैं।