गोल्डन क्रिकेट क्लब के पदाधिकारियों ने की बैठक, 14जनवरी 2023 से होगा क्रिकेट मैच का शुभारंभ।
कस्बा कोसीकला में पिछले कई वर्षों से स्वर्गीय श्री रतिराम जी की पुण्यतिथि में गोल्डन क्रिकेट क्लब के द्वारा टूर्नामेंट कराए जा रहे हैं।
उसी कार्यक्रम को लेकर आज एक बैठक कैबिनेट मंत्री के प्रतिनिधि नरदेव चौधरी जी के आवास पर की गई । प्रतिंनिधि नरदेव चौधरी ने बताया कि यह मीटिंग क्रिकेट टूर्नामेंट को पहले से और भी भव्य बनाने, लोगों के मनोरंज के लिए की गई है। इस वर्ष क्रिकेट टूर्नामेंट में बाहर से आने वाली टीमों को भी आमंत्रित किया जाएगा। इसके साथ साथ उन्होंने बताया कि अबकी बार पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं का भी क्रिकेट मैच लोगों को देखने के लिए मिलेगा।
बैठक में बताया गया कि क्रिकेट मैच का शुभारंभ 14 जनवरी 2023 को किया जाएगा। मैच 2 सत्रों में किए जाएंगे। जिसमें पहले सत्र में महिलाओं का मैच व दूसरे सत्र में पुरुषों का मैच किया जाएगा। महिलाओं की तरफ से फाइनल मैच में विजेता टीम को ₹21000 और शील्ड के साथ एवं उपविजेता टीम को ₹11000 नगद और शील्ड के साथ पुरस्कृत किया जाएगा । तो वहीं पुरुषों को फाइनल क्रिकेट मैच की विजेता टीम को ₹121000 सम्मानित किया जाएगा इसके बाद क्रिकेट मैच में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मैन ऑफ द मैच व मैन ऑफ द सीरीज से भी सम्मानित किया जाएगा ।
आज की इस बैठक में चौधरी वीरेंद्र सिंह एडवोकेट, सुभाष चंद शर्मा, नितिन तोमर, विनीत कश्यप, दिनेश यदुवंशी, महेंद्र कुमार , हितेश सोनी, रामवीर, भगत सिंह, सागर आदि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्टर – विष्णु कुमार
चैनल से जुड़ने खबरों व विज्ञापनो के लिए संपर्क करें मो.नं. – 8279987958
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद