Agra:–उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार ए.टी. एण्ड सी. हानियाँ कम करने व विधुत चोरी नियंत्रण हेतु *एत्मादपुर टाउन के कोठी मोहल्ला* व *शेखान* में विधुत चैकिंग हेतु मोर्निंग मास रेड की गई, चैकिंग के दौरान लगभग डेढ़ दर्जन व्यक्तियों को विधुत चोरी करते पकड़ा । आज *दूध डेयरी (भैसों के तबेले)* बिना किसी स्वीकृत संयोजन के विधुत का इस्तेमाल करते हुए शेखान मोहल्ले में मुख्य रूप से पकड़े गये हैं जो दूध बेचने का अर्थात वाणिज्यिक कार्य करते हैं मौके पर इनके द्वारा कोई भी विधुत संयोजन सम्बन्धी साक्ष्य नहीं दिखाये गये ।
*विधुत चोरी में संलिप्त पाये गये सभी व्यक्तियों के विरुद्ध भारतीय विधुत अधिनियम 2003 की धारा 135 के अन्तर्गत मुकदमा पंजीकृत कराया जा रहा है ।*
यह अभियान एक संयुक्त टीम द्वारा चलाया जा रहा है इस में मुख्य रूप से *इं. देवेन्द्र सिंह उपखण्ड अधिकारी एत्मादपुर, इं. राजेश सिंह अवर अभियन्ता एत्मादपुर, इं. केतकार सिंह अवर अभियंता कुबेरपुर, इं. हरिओम अवर अभियंता चावली, श्री चंद्रपाल सिंह टी.जी.-2* के साथ ही क्षेत्रीय व अन्य उपकेन्द्र का अनुरक्षण स्टाफ मौजूद रहा ।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद
बदलते वक्त का, बदलते भारत का, आज के हर युवा पीढ़ी की, पहली पसंद…. TN NEWS 24 आवाज़ जुर्म के खिलाफ़