श्री धर्मार्थ सहायता समिति का शपथ ग्रहण समारोह एवं परिवार मिलन समारोह हुआ संपन्न। इसी के साथ कराया संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन। –

*श्री धर्मार्थ सहायता समिति का शपथ ग्रहण समारोह एवं परिवार मिलन समारोह हुआ संपन्न। इसी के साथ कराया संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन। – अंजनी पाराशर।*

मथुरा शहर से 12 किलोमीटर की दूरी पर स्थित श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर भूतेश्वर महादेव मंदिर के सामने श्री धर्मार्थ सहायता समिति के द्वारा आज दिनांक 27 दिसंबर 2022 मंगलवार को प्रातः 11:00 बजे से श्री राम भक्त मानव उत्थान समिति के तत्वाधान में हुआ संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन। जिसकी शुरुआत समिति के प्रमुख संगीतकार पंडित सुनील भारद्वाज के मुखारविंद द्वारा सत्य सनातन संस्कृति के अनुसार विधिवत तरीके से मंत्र उच्चारण के साथ दीप प्रज्वलित कर की गई। इसके पश्चात श्री धर्मार्थ सहायता समिति के पदाधिकारियों द्वारा श्री राम भक्त मानव उत्थान समिति के समस्त कार्यकर्ताओं का रोली चावल से टीका कर, जय श्री राम के पटका पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया। इसके उपरांत श्री गणेश वंदना के साथ सुंदरकांड पाठ आरंभ हुआ जिसमें दर्जनों की संख्या में उपस्थित भक्तजनों एवं माताओं बहनों ने निर्मल मन से पूर्ण भक्ति भाव के साथ पंचमुखी हनुमान जी महाराज को सुंदरकांड पाठ सुनाया। सुंदरकांड पाठ पूर्ण होने के पश्चात श्री हनुमान चालीसा पाठ श्री हनुमान जी महाराज की आरती एवं “ओम जय जगदीश हरे” की आरती गाई गई। साथ ही श्री धर्मार्थ सहायता समिति का शपथ ग्रहण समारोह आरंभ हुआ ।श्री धर्मार्थ सहायता समिति प्रेम, समर्पण ,और त्याग को लेकर बाड़ी शहर में कार्य करेगी श्री धर्मार्थ सहायता समिति के विस्तार को लेकर दो इकाई बनाई गई है पुरुष इकाई और महिला इकाई। दोनों ही इकाई बाड़ी शहर में समरसता के भाव को लेकर कार्य करेंगे ऐसी श्री पंचमुखी हनुमान जी महाराज के दरबार में आज शपथ दिलाई गई है। कार्यक्रम सम्पन्न होने के उपरांत श्री धमार्थ सहायता समिति के द्वारा श्री राम भक्त मानव उत्थान समिति की कार्यशैली से प्रभावित होकर 2100/रु. का लिफाफा सम्मानार्थ भेंट किया गया। इस दौरान श्री धर्मार्थ सहायता समिति के दिलीप मंगल, राजेश कुमार मंगल श्री भगवान मंगल महावीर प्रसाद गोयल सुभाष चंद बंसल सतीश अग्रवाल मुकेश गर्ग बहादुर प्रसाद मंगल , अग्रवाल समाज के युवा अध्यक्ष अमित मंगल पवन कुमार, अंकित अग्रवाल, मातृशक्ति सीमा बंसल, अंजना मंगल चित्रा गर्ग सृष्टि गोयल जूली मंगल हेमलता रजनी गोयल राजकुमारी मोदी अंजना गर्ग बेबी गर्ग निशा गर्ग गिरजा देवी रेखा देवी शालिनी गर्ग सहित दर्जनों की संख्या में भक्तजन उपस्थित रहे ।

Follow us on →     
IMG-20241223-WA0034

Updated Video
 
IMG-20241223-WA0034
gc goyal rajan
  • Related Posts

    अछनेरा।मेले हमारी विरासत और संस्कृति को बढ़ावा देते हैं – डॉ. रामेश्वर चौधरी…

    मेले हमारी विरासत और संस्कृति को बढ़ावा देते हैं – डॉ. रामेश्वर चौधरी। अछनेरा (आगरा)। प्राचीन परंपराओं को सहेजते हुए अछनेरा ब्लॉक के गांव महुअर में पूर्णिमा तिथि पर लगने…

    12 अप्रैल को आगरा में राणा सांगा जन्म जयंती का आयोजन

      12 अप्रैल को आगरा में राणा सांगा जन्म जयंती का आयोजन क्षत्रिय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष पदाधिकारियों के साथ पहुंचे , किया भूमि पूजन क्षत्रिय करणी सेना के…

    Leave a Reply