
*श्याम नाम की मेहंदी खूब रची*
आगरा दिनांक 28/12/2022, श्री खाटूश्याम जी स्वयं सेवक परिवार द्वारा आयोजित भागवत कथा मैं आज प्रथम दिन श्याम नाम की मेहंदी का कार्यक्रम भव्य रूप से सम्पन्न हुआ।खाटूश्याम जी स्वयं सेवक परिवार द्वारा द्वितीय वर्ष भागवत कथा के आयोजन मैं आज श्याम नाम की मेहंदी खूब रची।महिलाओं ने बड़ चड़ कर भाग लिया। सभी परिवार की महिलाओं व आस पास की कॉलोनी की महिलाओं ने मेहंदी के इस आयोजन में भाग लिया व साथ ही ढोलक पर श्याम नाम के गानो पर जमकर नृत्य किया।आज प्रांगण में यह नज़ारा देखने लायक़ था सभी श्याम के भजनों में लीन थे।और श्याम के गानों पर थिरकते रहे।मुख्य यजमान के रूप में उपस्तिथ थे श्री राजीव अग्रवाल{कपड़े वाले) व उनकी धर्मपत्नी श्रीमती रचना अग्रवाल।आज के मेहंदी के कार्यक्रम में उपस्तिथ थे अजय अग्रवाल व उनकी धर्मपत्नी रंजना अग्रवाल,गुंजन,नीलम, अंजलि, गीता, नीतू, वंदना, रंजना, डॉली, भावना, डिम्पल, रूबी, शिवानी, आशा, कोमल, प्राची, नगीना, प्रथा, उमा, अपूर्वा, पूजा, वर्षा, स्वीटी, रचना, संगीता,रूपाली, ममता, सविता, अंजु, वंदना,मोनिका, नीतू, ममता आदि।
*कल के कार्यक्रम का विवरण*
कल 29 दिसंबर 2022 प्रातः 9 बजे से 501 कलशों की कलश यात्रा अष्टभुजा देवी जी के मंदिर, केशव कुंज,प्रताप नगर आगरा से प्रारम्भ होकर कथा स्थल पर पहुँचेगी।





Updated Video