
।। कोसी कलां ।।
लेखपाल संघ ने अनाथालय में बच्चों को वितरण किए ट्रैकसूट एवं अन्य सामान, सामान पाकर बच्चों के खिले चहरे।
कोसी कलां शहर के गोपाल बाग पर स्थित महर्षि दयानंद स्नेह आश्रम में रह रहे अनाथ बच्चों को लेखपाल संघ मथुरा ने कपड़ों के साथ साथ अन्य सामान वितरण किया। साथ ही बच्चों को जरूरत का सामान भी उपलब्ध कराया।
बताते चलें कि शनिवार की दोपहर को गोपाल बाग पर स्थित अनाथालय पर लेखपाल संघ के द्वारा अनाथ बच्चों को कपड़े बांटे। इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में रहे कैबिनेट प्रतिनिधि नरदेव चौधरी ने बच्चों को ट्रैक सूट एवं अन्य सामान बांट कर किया। कपड़े व अन्य सामान के मिलते ही बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे।
कैबिनेट प्रतिनिधि नरदेव चौधरी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अपने सुख सुविधाओं के लिए सब जीते हैं, लेकिन जो व्यक्ति दूसरों के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दे उसे ही समाज याद करता है, क्योंकि निराश्रित की सेवा करने से ईश्वर प्रसन्न होते हैं। बच्चों को भगवान का स्वरूप माना गया है, उनकी सेवा सच्ची सेवा होती है । उन्होंने कहा कि शिक्षा एवं स्वास्थ्य सहित बच्चों के आवासीय सेवा में भी सुधार की आवश्यकता है। लेखपालों ने अपने अपने संबोधन में कहा कि अनाथालय के लिए जितना हो सकेगा उतना सहयोग करेंगे और बेहतर बनाने में सहायता करेंगे।
उन्होंने अन्य लोगों को भी इस तरह के कार्यों में सहयोग के लिए आगे आने को कहा। आज के इस कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष बलवीर सिंह, जिला मंत्री डालचंद, तहसील मंत्री टेकचंद सोरोत, खेमचंद, कमल सिंह, प्रदीप शर्मा, प्रियांशु, श्रीवास्तव, पंकज परिहार, योगेंद्र सिंह, शिवानी चौधरी, श्रीमती नेहा आदि लेखपाल उपस्थित रहे।
संवाददाता – विष्णु कुमार
चैनल से जुड़ने, खबरों व विज्ञापनों के लिए संपर्क करें।
मो. न.– 8279987958





Updated Video