
*मकर संक्रांति के उपरांत उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल बिलरियागंज ने किया खिचड़ी भोज एवं कंबल वितरण कार्यक्रम*
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल बिलरियागंज द्वारा आयोजित खिचड़ी कार्यक्रम में कव्वाली का लुफ्त उठाते हुए लोगों ने किया खिचड़ी भोज जिसमें जरूरतमंदों को कंबल वितरित कर मकर संक्रांति एवं नववर्ष की शुभकामनाओं के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ जहां उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल बिलरियागंज की टीम अमित कुमार गुप्ता दुर्गा गुप्ता रामबूझ गुप्ता अम्बिका प्रजापति विनय मद्धेशिया विशाल जायसवाल बजरंग गुप्ता विनय मोदनवाल प्रदीप वीरेंद्र वर्मा अशफाक मंजर सर्वेश यादव विजय मद्धेशिया संदीप चौरसिया अलाउद्दीन हाशमी पवन रामकुमार सिंह राजकुमार प्रजापति बिलरियागंज नगर चेयरमैन वीरेंद्र विश्वकर्मा सुनील प्रजापति, सेचु कौवाल बृजेश बैजोवादक मीनू हारमोनियम वादक गुड्डू मनचला ढोलक वादक आदि नगर के सम्मानित व्यवसायियों के साथ ग्राम वासी नगर वासी मौजूद रहे।
ब्यूरो चीफ
आदित्य नारायण वर्मा





Updated Video