बहराइच * बेरहम पति ने पत्नी को बेदर्दी से उतारा मौत के घाट * मनोज त्रिपाठी

डंडों से पीटकर पत्नी को पति ने उतारा मौत के घाट*

बहराइच। रुपईडीहा थाना क्षेत्र अंतर्गत निधि नगर संकल्पा गांव निवासिनी प्रमिला को उसका पति विनोद कुमार साहू ने ही अपने पत्नी को डंडों से पीट-पीट उसे मौत के घाट उतार दिया। बाद में शव को खींचकर बाग में पहुंचा दिया। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बार बार पति के बयान बदलने पर पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। रूपईडीहा थाना क्षेत्र के ग्राम निधि नगर संकल्पा निवासी प्रमिला देवी (35) पत्नी विनोद कुमार का शव जैतापुर गांव में स्थित आम के बाग में पड़ा मिला। मौके पर संघर्ष करने और लाठियों से पिटाई के सबूत पाये गये। पति विनोद कुमार ने शव बरामद होने की सूचना ग्राम प्रधान प्रतिनिधि चौधरी चरण सिंह उर्फ गब्बर सिंह को दी। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि की सूचना पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने महिला के शव की तलाश शुरू की काफी देर बाद पति के निशान देही पर पुलिस ने शव को बरामद कर लिया इसके बाद पुलिस को पति विनोद कुमार ने तीन लोगों पर लाठियों से पीटकर हत्या किए जाने की तहरीर दी लेकिन बार बार पति द्वारा बदले जा रहे बयान से पुलिस भी हैरत में पड़ गई। जबकि पति विनोद कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गयी है। प्रभारी निरीक्षक श्रीधर पाठक ने बताया कि जैतापुर गांव निवासी अवध कुमार सिंह की बाग से महिला का शव बरामद हुआ है। घटनास्थल पर डंडे, चप्पल और संघर्ष के निशान भी मिले हैं। मालूम हो कि महिला की शादी 20 वर्ष पहले हुई थी यह गांव के लोगों ने बताया कि घटना स्थल पर पुलिस लगभग चार घंटे बाद पहुंची। जबकि शव सुबह 11 बजे से ही बाग में पड़ा था ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि हमलावरों ने महिला की हत्या सुबह ही कर दी थी। गांव के लोगों ने बताया कि मृतक महिला की दो बेटी और एक चार वर्ष का पुत्र भी हैं, //. मनोज त्रिपाठी 8081466787.

Follow us on →     
No Slide Found In Slider.

Updated Video
 
gc goyal rajan
  • मनोज त्रिपाठी बहराईच

    स्वतंत्र पत्रकार एवम् सोसल मीडिया के चर्चित सूचना अधिकार कार्यकर्ता - मनोज त्रिपाठी।

    Related Posts

    गुजरात प्रदेश सूरत शहर के पांडेसरा विस्तार में श्री राम कथा का आयोजन श्री प्रेमभूषण महाराज जी के कृपा पात्र श्री राजन महाराज जी के मुखविंद से तारीख 13 दिसम्बर से 21 दिसम्बर तक

    गुजरात प्रदेश के सूरत शहर में पांडेसरा विस्तार के राम भक्तों के लिए राम कथा का आयोजन होने जा रहा है आयोजक श्री भाई अखिलेश सिंह श्री भाई अजय सिंह…

    गुजरात प्रदेश सुरत शहर जिला कलेक्टर और गुजरात प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड पांडेसरा से मांडवी और मांगरोल तहसील के गांवों में फैल रहे प्रदूषण को रोकने के लिए श्री दर्शन कुमार ये नायक महामंत्री गुजरात प्रदेश कांग्रेस ने की अपील

    9/11/2025 सूरत गुजरात प्रदेश सुरत जिला के अंतर्गत माडवी–मांगरोल तालुका के गाँवों (करंज, तडकेश्वर, लीमोद्रा, हरियाल आदि) में स्थित एल्यूमिनियम–रबर कंपनियों द्वारा पर्यावरणीय कानूनों का उल्लंघन कर प्रदूषण फैलाने के…

    Leave a Reply