बहराइच * होली व शब- ए – बारात त्यौहार के मद्देनजर डीएम व एसपी ने धार्मिक स्थलों व मदरसों का किया भ्रमण * मनोज त्रिपाठी.

जिला अधिकारी डॉo दिनेश चन्द व पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा द्वारा
सदभाव व शान्ति के साथ त्यौहार मनाये जाने की लोगों से की गई अपील.
शासन व जिला प्रशासन की गाइडलाइन की दी गई जानकारी .

होली व शब-ए-बारात त्यौहार के अवसर पर जनपद में कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र व पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा ने अपर पुलिस अधीक्षक नगर कुॅवर ज्ञानंन्जय सिंह, नगर मजिस्ट्रेट ज्योति राय, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर राजीव सिसोदिया, अधि.अधि. नगर पालिका परिषद बाल मुकुन्द मिश्रा व अन्य अधिकारियों के साथ नगर क्षेत्र स्थित श्री सिद्धनाथ पीठ, मदरसा जामिया मसउदिया नुरूल उलूम, दारूल उलूम मसउदिया मिसबाहिया घसियारी मण्डी मस्जिद सलारगंज, मदरसा दारूल फिक्र दरगाह शरीफ व गुरूद्वारा का भ्रमण कर धर्मगुरूओ व जिम्मेदार से मुलाकात कर आसन्न त्यौहार के अवसर पर सदभाव बनाएं रखने में सहयोग की अपील की.
डीएम व एसपी ने धार्मिक स्थल व मदरसों के भ्रमण के दौरान धर्मगुरूओं, संभ्रान्त व गणमान्यजनों से अपील की कि आमजनमानस को सन्देश दिया जाए कि त्यौहारों के अवसर पर एक-दूसरे की भावनाओं का आदर करते हुए संयम के साथ त्यौहार मनाएं। डीएम व एसपी ने त्यौहार के दौरान साफ-सफाई, विद्युत व जलापूर्ति के बेहतर प्रबन्धन के साथ-साथ गुड़ पुलिसिंग व्यवस्था का भरोसा दिलाया। डीएम व एसपी ने कहा कि धार्मिक स्थलों व मदरसों में आने का मकसद शान्ति और सदभाव के साथ-साथ शासन व जिला प्रशासन के दिशा निर्देशों की जानकारी दे दी जाय ताकि जनपद में एक सन्देश प्रसारित होने से त्यौहार के अवसर पर कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने में मदद मिल सके।
डीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री व शासन की मंशा है कि शांति और सदभाव के साथ बिना किसी भेदभाव के सभी लोग मिल जुलकर त्यौहार मनाये ताकि शांति के माहौल में जनपद, प्रदेश और देश विकास के पथ पर अग्रसर रहे। धार्मिक स्थलों व मदरसों के भ्रमण के दौरान मौजूद धर्मगुरूओ, मदरसों के जिम्मेदारान, गणमान्य व संभ्रान्तजन द्वारा शान्ति और सदभाव के लिए हर संभव सहयोग प्रदान करने का आश्वासन देने पर डीएम व एसपी ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि शान्ति व सदभाव का सन्देश देने वाले जनपदवासी पूर्व त्यौहारों की भांति आसन्न त्यौहार को भी सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनायेंगे।
उल्लेखनीय है कि जनपद में तैनाती के दौरान त्यौहारों के अवसर पर बेहतर कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाएं रखने, गरीब, असहाय, दिव्यांग व ज़रूरतमन्दों की हर संभव मदद करने, जनसमस्याओं को शीर्ष प्राथमिकता पर निस्तारण करने तथा विभिन्न मंचों पर जिले का सम्मान बढ़ाने हेतु किये गये प्रयासों के लिए मदरसा नुरूल उलूम में कारी ज़ुबेर अहमद ने जहां डीएम व एसपी को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया वहीं सिद्धनाथ पीठ के महामण्डलेश्वर श्री रवि गिरी जी महाराज ने अंगवस्त्र भेंट कर डीएम व एसपी को आशीर्वाद प्रदान किया। मनोज त्रिपाठी ब्यूरो चीफ बहराइच 8081466787,

Follow us on →     
IMG-20241223-WA0034

Updated Video
 
IMG-20241223-WA0034
gc goyal rajan
  • मनोज त्रिपाठी बहराईच

    ग्राम- सिलेटनगंज पोस्ट बलहा तहसील - थाना- नानपारा जिला बहराइच (उत्तर प्रदेश), मानवाधिकार कार्यकर्ता - जिला संयोजक मानवाधिकार जन निगरानी समिति बहराइच ! स्वतंत्र पत्रकार एवम् सोसल मीडिया के चर्चित सूचना अधिकार कार्यकर्ता - मनोज त्रिपाठी।

    Related Posts

    राजीव गांधी बार एसोसिएशन ने पहलगाम नरसंहार के लिए गृहमंत्री अमित शाह से मांगा इस्तीफ़ा

    अर्जुन रौतेला संवादाता। राजीव गांधी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता रमाशंकर शर्मा एडवोकेट, महासचिव राजेंद्र गुप्ता, धीरज, सत्य प्रकाश सक्सेना, बी एस फौजदार, प्रदीप चसोलिया, आर एस मौर्य,  पवन…

    नीतीश कुमार का भरोसा, बुंदेलखंड की बेटी को जेडीयू में बड़ी जिम्मेदारी

    फर्जी पत्रों की हवा निकाल दी सच्चाई ने, जमीनी संघर्ष को पार्टी नेतृत्व ने दिया सम्मान लखनऊ/बांदा। जनता दल (यूनाइटेड) ने उत्तर प्रदेश की सक्रिय, निडर और ज़मीनी नेता शालिनी…

    Leave a Reply