शिवपुर ब्लाक के समीप रहने वाले पुरुषोत्तम कुमार मिश्र पुत्र राम लखन मिश्र अपने लड़के से आये दिन रास्ते में अकारण परवेज खां का पुत्र शेरे फिरदोस खाँ अभद्रता व अपशब्दों का प्रयोग किया करता था इसी संबंध में अपने भतीजे अनुराग मिश्र के साथ परवेज खां से उनके पुत्र की शिकायत करने कल गये थे , पिता ने अपने पुत्र के इस शिकायत को गंभीरता से न लेते हुए स्वयं ही भद्दी – भद्दी गालियों से बात करने लगा इतने में ही उसके दबंग – किस्म के लड़के अपने घर में से अवैध हथियार लोहे की राड ,चाकू , तलवार , कट्टा, फावड़ा, निकाल लाये और जान से मारने की धमकी देते हुए शिकायतकर्ताओं पर वार करना शुरू कर दिए हमलावरों के जानलेवा हमले से पुरुषोत्तम मिश्र अनुराग मिश्र , दुखहरन नाथ मिश्र , अभिषेक मिश्र ,गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिनका इलाज जारी है खैरी घाट थाना पुलिस ने दबंग सर्कस किस्म के हमलावरों परवेज पुत्र शाहबाज खां, शेरे फिरदौस, अफरोज, जिशान, रज्जन खां के साथ शहबाज़के पुत्र पर 323, 504 , 506,147,307 आई पी सी की धाराओं मुकदमा पंजीकृत करते हुए अग्रिम कार्यवाही करने में सक्रिय है । मनोज त्रिपाठी ब्यूरो चीफ बहराइच 8081466787 .
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद
ग्राम- सिलेटनगंज पोस्ट बलहा तहसील – थाना- नानपारा जिला बहराइच (उत्तर प्रदेश), मानवाधिकार कार्यकर्ता – जिला संयोजक मानवाधिकार जन निगरानी समिति बहराइच !
स्वतंत्र पत्रकार एवम् सोसल मीडिया के चर्चित सूचना अधिकार कार्यकर्ता – मनोज त्रिपाठी।