
नानपारा तहसील अंतर्गत विकासखंड बलहा के गिरधरपुर साधन सहकारी समिति संघ के अध्यक्ष पद पर दुद्धाधारी ( बैबाही) के रहने वाले मृदुभाषी लोगों के हर दुख- सुख में बराबर सम्मिलित रहने वाले परशुराम सेवा संस्थान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में समाज सेवा विगत कई वर्षों से करते चले आ रहे महेंद्र तिवारी को निर्विरोध अध्यक्ष पद पर चुना गया और साथ में सर्वसम्मति से कमलेश कुमार विश्वकर्मा को उपाध्यक्ष चुना गया निर्वाचन अधिकारी रविंद्र यादव ने प्रमाण पत्र दिया. अध्यक्ष श्री तिवारी ने उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं किसानों के हित में बराबर संघर्ष करता रहा हूं और भविष्य में आप किसानों के हित में कार्य करता रहूंगा । मनोज त्रिपाठी ब्यूरो चीफ बहराइच 8081466787.





Updated Video