- *जिला बहराइच के विकासखंड बलहा के ग्राम पंचायत बगहा में कुछ दिनों पूर्व गांव के ही निवासियों ने बदनाम करने की नियत से फर्जी तरीके की शिकायतें कर आरोप लगाए थे
कि हम सभी से योजना के नाम पर रुपए वसूले गये हैं जब इस संबंध में मौके पर सत्यता जानने का प्रयास किया गया जो सामने आया कि इन पर लगाए जा रहे आरोपों में कोई सत्यता नहीं है शिकायतकर्ताओं से मिलने का प्रयास किया गया पर सामने आने से और अपनी शिकायत पर कुछ भी बताने को तैयार नहीं हो पाए ,
*प्रधान प्रतिनिधि उमेश द्विवेदी पर शिकायतकर्ताओं द्वारा लगाए गए आरोपों के विषय में जब मीडिया कर्मियों द्वारा ग्रामीणों से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि समस्त आरोप खिलाफ परेशान करने के लिए लगाया जा रहा है यह सब गलत है अधिकतर गाँव के लोग प्रधान के काम से खुश हैं,
*जब मीडिया कर्मी द्वारा प्रधान प्रतिनिधि से उनका पक्ष जानना चाहा तब उन्होंने कहा कि आवास के सूची की जांच होती है ग्राम विकास अधिकारी व ब्लाक के सक्षम अधिकारियों द्वारा जांच करके ही आवास पात्रता का चयन किया जाता है तो उसमें पात्र व अपात्र की कोई बात ही नहीं है*
*प्रधान प्रतिनिधि का कहना है कि जो आरोप विपक्षियों द्वारा मेरे ऊपर लगाए जा रहे हैं वो सर्वथा गलत एवं निराधार हैं*
*वही प्रधान प्रतिनिधि के द्वारा बताया गया कि विपक्षी चुनाव हार गए हैं उसी रंजिश में ऐसा कर रहे हैं**जिन लोगों को आवास दिया गया है वह सभी लोग कम से कम 10 साल से अधिक समय से मेरी ग्राम सभा बगहा में निवास करते हैं और वह पात्रता की श्रेणी में हैं.
*प्रधान प्रतिनिधि उमेश द्विवेदी ने बताया कि जो पात्रों को आवास सरकार द्वारा आवंटित किया गया है वह सब सही है प्रधान पर लगाए जा रहे इस तरह के समस्त आरोप निराधार व असत्य है ,
*जब मीडिया कर्मियों द्वारा रोजगार सेवक प्रतिनिधि यतींद्र द्विवेदी से उनका पक्ष जाना कि वह पेशे से शिक्षक हैं और शिक्षक ही नहीं बल्कि अपने विकासखंड बलहा में जूनियर शिक्षक संघ के अध्यक्ष भी हैं तब–
उन्होंने कहा कि यह कुछ अराजक तत्वों द्वारा जो आरोप मुझ पर या मेरी पत्नी पर लगाए जा रहे हैं पूर्णरूपेण फर्जी आरोप हैं एवं ऐसे आरोप लगाने वालों पर हम मानहानि का मुकदमा दायर करेंगे उनको कोर्ट ले जाएंगे तथा फर्जी अफवाह फैलाने वाले दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने का प्रयास करेंगे* अंततः शिकायतकर्ताओं के शिकायत में
कोई सत्यता उजागर व प्रतीत नहीं होती है । मनोज त्रिपाठी ब्यूरो चीफ बहराइच 8081466787 ,
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद
ग्राम- सिलेटनगंज पोस्ट बलहा तहसील – थाना- नानपारा जिला बहराइच (उत्तर प्रदेश), मानवाधिकार कार्यकर्ता – जिला संयोजक मानवाधिकार जन निगरानी समिति बहराइच !
स्वतंत्र पत्रकार एवम् सोसल मीडिया के चर्चित सूचना अधिकार कार्यकर्ता – मनोज त्रिपाठी।