
आज सुबह कोतवाली नानपारा अंतर्गत इटहा चौराहे पर कसाई मंडी नानपारा के रहने वाले जुनेद पुत्र अनवार 25 वर्ष व फिरोज पुत्र हलीम 22 वर्ष अपनी बाइक से चौराहे से जा रहे थे पुल के पास ओवर लोडिंग ईटों से लदी ट्राली ट्रैक्टर ने इन युवकों को रौंद दिया जिससे मौत हो गई , कुछ ईट मौके पर पड़ा हुआ पर एस एस बी छापा पाया गया है, इस दर्दनाक घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस बल पहुंच गई , कोतवाल हेमंत गौड़ ने बताया कि मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है ट्रैक्टर ट्राली का चालक फरार हो गया तलाश जारी है इस हादसे की खबर पाते ही रोते बिलखते परिजन मौके पर पहुंचे परिजनों में कोहराम मचा गया रो- रो कर गमों में डूबे है। मनोज त्रिपाठी ब्यूरो चीफ बहराइच।8081466787.





Updated Video