
बहराइच के चुंगी नाका से आसाम रोड को जाने वाली मुख्य सड़क पर नई बस्ती बक्शी पुरा में मंगलवार की रात को गुपचुप तरीके से शराब की दुकान को खोलकर शुभारंभ किया गया यह दुकान गोवट मंदिर माता के निकट सड़क के दूसरे छोर पर स्थित है इसकी सूचना मिलते ही मोहल्ले वासी एकत्रित हो गए और इसका विरोध किया पर शराब दुकानदार ने अपनी अकड़ दिखाते हुए दुकान बंद नहीं किया महिलाओं ने विरोध करते हुए बताया कि शराब की दुकान खोलने से मोहल्ले के युवकों पर गलत असर पड़ेगा और वह नशे से जुड़ेंगे इसका प्रतिकूल असर पड़ेगा यह निकाय चुनाव के कारण भी गुपचुप तरीके से शराब बांटने के लिए दुकान खोला गया है मोहल्ले के अनूप कुमार , राजाराम, गायत्री देवी ,गुड्डी देवी, महिमा ,सुनीता ,राधिका ,सोनम ने जिला अधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र व जिला आबकारी अधिकारी से मिलकर शिकायती पत्र देते हुए तत्काल शराब की दुकान बंद करने की मांग की है। मनोज त्रिपाठी 8081466787.





Updated Video