
विशेश्वरगंज थाना के प्रभारी निरीक्षक श्यामदेव चौधरी ने बताया कि बेहोशी की हालत में आज दोपहर में उधरना ठकुराइन गांव के पास सड़क किनारे एक 50 वर्षीय आदमी पड़ा मिला जो बेहोशी के हालत में था उसे देखते हुए स्थानीय निवासी राजवंश ने 108 एंबुलेंस व पुलिस को सूचना दिया जिस पर एंबुलेंस व यूपी डायल 112 की पी आर वी टीम दोनों पहुंच गई उस युवक को सीएचसी विशेश्वरगंज ले जाया गया जहां पर तैनात चिकित्सक डॉक्टर हमीदुल्लाह खां ने उसका परीक्षण किया डॉक्टर धीरेंद्र तिवारी ने उसे मृत घोषित कर दिया लाश को पहचान के लिए पुलिस द्वारा उसे मच्युऀरी में रखवाया गया है 72 घंटे बाद पोस्टमार्टम होगा प्रभारी निरीक्षक थाना विशेश्वरगंज को 94 54 40 29 88 पर फोटो पहचान में इस मृतक की आती है तो नाम पता जरूर बताएं । मनोज त्रिपाठी ब्यूरो चीफ बहराइच 80 81 46 67 87.





Updated Video