
कोमल गौड़ की विवाह हिंदू रीति रिवाज के अनुसार शिवम पुत्र राकेश के साथ गजाधरपुर के मजरा महाराजपुरवा में, 3 साल पूर्व में संपन्न हुई थी.
पीड़ित महिला के माता पिता का आरोप है कि मेरी पुत्री के शादी के बाद से ही ससुरालीजनों के द्वारा दहेज के लिए मेरी लड़की को प्रताड़ित किया जा रहा था जिसमें मेरी बिटिया के पति शिवम व उनके साथ ही सास
व ससुर और ननंद व जेठानी व अन्य लोग परिवार के ही लोगों के द्वारा आये दिन परेशान किया जा रहा है दहेज में और सामान रुपये की मांग को लेकर मारा – पीटा जा रहा है इसी बात को लेकर पीड़िता कोमल गौड़ की शिकायती पत्र पर
महिला थाना बहराइच पुलिस ने प्रार्थना पत्र को गम्भीरता से लिया, एसएचओ शीला यादव ने जिसमे सुनवाई की , महिला पुलिस द्वारा इस मामले की जांच – पड़ताल में सत्यता पाई गई ससुराली जन दोषी पाए गए , पुलिस ने पति सहित ससुराल वालों के विरुद्ध अपराध संख्या —
1860 धारा 498/ 323 , 506 के तहत दहेज प्रतिषेध अधिनियम 1961 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुट गई है । मनोज त्रिपाठी 8081466787 , TN न्यूज़ 24 आवाज जुर्म के खिलाफ।।





Updated Video