लू के दिनों में आंधी-बारिश, मौसम के रोजाना बदलते मिजाज़
Uttar Pradesh:– मई का महीना तपिश और लू के लिए जाना जाता है पर मौसम के बदले तेवरों ने मौसम विज्ञानियों को भी हैरान कर दिया है। तापमान में कमी आई है। शनिवार को भी बारिश की संभावना जताई गई है।
नौतपा शुरू हो चुका है, पर आंधी-बारिश के चलते तपने के बजाय यह ठंडा है। मई तपिश और लू के लिए जानी जाती है लेकिन इस साल इस महीने एक भी दिन लू नहीं चली। यह मानसून के रास्ता भटकने के संकेत तो नहीं? मौसम के रोजाना बदलते तेवर को लेकर मौसम विज्ञानी भी चिंतित हैं।
विशेषज्ञों का कहना है कि मौसम का ट्रेंड बदलने में कम से कम 30 साल लगते हैं लेकिन अब तो हर दिन इसके तेवर बदल रहे हैं। मई बीतने को है, पर एक भी दिन लू नहीं चली। बीच के कुछ दिनों को छोड़ दें तो पूरा महीना कभी तेज हवा, कभी आंधी तो कभी बारिश के बीच बीता। फेबियन चक्रवात भी मानसून के रास्ता भटकने का संकेत दे रहा है।
Updated Video




Subscribe to my channel







