किरावली आगरा बयाना कोटा रेल मार्ग पर शनिवार सुबह 6 बजे एक दर्जन से अधिक एमसी रैक ,नए खाली कोच लेकर बयाना की तरफ जा रही स्पेशल ट्रेन की चपेट मैं एक गाय की मृत्यु हो गयी ।मांस के लोथड़े ट्रेन के पहियों मैं फस गए इसके चलते ट्रेन करीब 40 मिनट तक वहीं खडी रही।विभागीय कर्मचारियों ने गाय को हटाकर ट्रेन को रवाना किया मौके पर पहुंचे आरके इन्दौलीया बजरंग दल के जिला संयोजक ने कहा कि आए दिन बेशाहरा गोवँशी रेल हादसों का शिकार हो रहे है इसी क्रम श्री जी जीव कल्याण सेवा समिती के मंत्री प्रदीप जैन ने किरावली क्षेत्र मे आवारा पशुओं के लिए गौशाला निर्माण की माँग की
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद