
रूबिना से बनी रूबी बहराइच कोर्ट के आदेश के बाद स्वतंत्र की गई रुबीना
बहराइच में शेष कुमार अवस्थी के साथ मुंबई जाकर किया विवाह.कर लिया था बहराइच से अंतर्धार्मिक विवाह का मामला प्रकाश में आया है. कोतवाली देहात क्षेत्र के शिवपुरा गांव निवासी 18 वर्षीय रुबीना बेगम ने अपने ही गांव के शेष कुमार अवस्थी के साथ मुंबई जाकर विवाह कर लिया. रूबीना के पिता की तहरीर पर कोतवाली देहात में पुलिस ने 363 के तहत एफ आई आर दर्ज करते हुए लड़की की तलाश शुरू की हालांकि पुलिस द्वारा इन्हें मुंबई से गिरफ्तार कर लिया गया और पुलिस ने पूछताछ किया तो रूबिना ने अपनी मर्जी से शेष कुमार अवस्थी के साथ जाने की बात कही , जब यह मामला बहराइच कोर्ट में पहुंचा तो कोर्ट के सामने रुबीना ने ही अपनी मर्जी से जाने की बात कही साथ ही उसने शेष कुमार अवस्थी के साथ रहने की इच्छा व्यक्त किया, चूकि लड़की बालिग थी, बालिग होने के नाते बहराइच कोर्ट ने उसे स्वतंत्र कर दिया. रुबीना बेगम उर्फ रूबी अवस्थी के विद्यालय से उन दस्तावेजों को एकत्रित किया गया जिसमें यह प्रमाणित होता है कि वह 18 वर्ष की हैं और बालिग हैं स्कूल में मिले दस्तावेजों के अनुसार रुबीना बेगम उर्फ रुबी अवस्थी की उम्र 18 साल 3 महीने 28 दिन पाई गई. जिसके बाद उसकी स्वतंत्र इच्छा पर पूर्ण सुरक्षा के साथ सुरक्षित पहुंचाए जाने के आदेश कोर्ट ने जारी किए विवेचक अनुराग प्रताप सिंह द्वारा रुबीना उर्फ रूबी अवस्थी को लड़के के परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। मनोज त्रिपाठी ब्यूरो चीफ बहराइच ।8081466787.।





Updated Video