
बहराइच 08 जून शाम 06:00 बजे हरियाली रिजार्ट में लोक एवं जनजाति कला एवं संस्कृति संस्थान के तत्वाधान में बहराइच के थारू जनजाति के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक नृत्य कला प्रस्तुति किया । मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश के जयवीर सिंह कैविनेट मंत्री पर्यटन एवं संस्कृति विभाग रहे इन थारू जनजाति के द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम ने मंत्री राजवीर सिंह को मंत्रमुग्ध कर दिया और खूब सराहा अनुसूचित जनजाति के विकास लिए योगी सरकार योजना से जोड़ कर लाभवान्ति किया जा रहा है. सांस्कृतिक अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष श्याम करन टेकडीवाल , जिला परिषद अध्यक्ष मंजू सिंह, बहराइच सांसद अक्षयवर लाल गोड, जिला अधिकारी मोनिका रानी, नानपारा विधायक राम निवास वर्मा,बलहा विधायक सरोज सोनकर , सहित जिले के आला अधिकारी और भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे । मनोज त्रिपाठी ब्यूरो चीफ 8081466787,।





Updated Video