
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सेवा,सुशासन और गरीब कल्याण के सफलतम 9 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में भाजपा पूरे प्रदेश में कार्यक्रमों का आयोजन कर सरकार की उपलब्धियों ,लोक सेवाओं ,योजनाओं के बारे में जन संबाद कर रही है ।संगठन के दिशा निर्देश के क्रम में सरकार की योजनाओं को जन मानस तक प्रसारित करने व मिशन 2024 के मद्देनजर भाजपा कार्यालय निकट कृष्णा पेट्रोल पंप विशेश्वरगंज के बैठक हाल में आज एक बैठक आयोजित की गई ।बैठक के मुख्य अतिथि विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी व विशिष्ट अतिथि जिला महामंत्री राघवेंद्र प्रताप सिंह रहे ।कार्यक्रम का संचालन आनंद पाण्डेय ने किया ।बैठक में भाजपा के सभी मोर्चों के पदाधिकारीगणों को संबोधित करते हुए विधायक त्रिपाठी ने कहा कि सभी मोर्चों के पदाधिकारी सक्रियता बनाये रखें हमे संगठन को और मजबूत बनाने पर विचार करना चाहिए । हमे संगठन के लिए काम करने वाला कार्यकर्ता बनाना चाहिये। आप लोग जिम्मेदारी से काम करे और अपने दायित्व को निभाये। आप लोगो के आशीर्वाद से हमको दूसरी बार काम करने को मौका मिला है । आज हमारा संगठन मजबूत है । प्रधानमंत्री ने देश के हित में कार्य किया है । और भी प्रधानमंत्री देश में हुए लेकिन ऐसी योजनाओं का लाभ धरातल पर नही दिखाई दिया। अगर मोदी जी देश के प्रधानमंत्री न बने होते तो ग़रीब को बिजली नही मिलती लेकिन आज गरीबो के घर मे भी बिजली पहुंच गई है। और सवा दो सौ से ज्यादा ट्रांसफर नए लगे है।किसान सम्मान निधि योजना , खाद पर सब्सिडी भाजपा सरकार में मिल रहा है । हमारी सरकार तीन प्रकार की पेंशन दे रही है । गरीबो को प्रधानमंत्री आवास और शौचालय देने का कार्य हमारी सरकार कर रही है । जब प्रधानमंत्री का सम्मान बढेगा तो ही इस देश का सम्मान बढेगा । आज हमारा देश बहुत आगे बढ़ रहा । बैठक में कार्यक्रम संयोजक निशंक त्रिपाठी जिला उपाध्यक्ष उमाशंकर तिवारी , जिला उपाध्यक्ष दीपक सत्या मंडल अध्यक्ष धनुही राज कुमार शुक्ल , जिला मीडिया प्रभारी देवेंद्र कुमार मिश्रा , बृजेश सिंह,मंडल अध्यक्ष विशेश्वरगंज संजीव तिवारी ,किसान मोर्चा से संतोष त्रिपाठी,दद्दन तिवारी,दद्दू गौतम ,निशा आर्या,सुनीता देवी, कृष्ण मोहन शुक्ल, अनुसूचित मोर्चा अध्यक्ष साहब दयाल पासवान सहित भारी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।मनोज त्रिपाठी ब्यूरो चीफ बहराइच 8081466787.।





Updated Video