नगर पालिका निगम चिरमिरी मैं कांग्रेश पार्टी की महापौर होने के बाद भी क्षेत्र में पानी की समस्या आज भी जैसे की तैसी है।

  1. छत्तीसगढ़ के नए जिले एमसीबी के बनने के बाद जनता को बड़ी उम्मीद और आशा थी क्षेत्र की समस्या का निराकार होगा परंतु क्षेत्र में जल समस्या आज भही जैसी की तैसी है गेलहा पानी । गोदरी पारा मोहन नगर मैं आज भी नगर पालिका निगम चिरमिरी द्वारा निमित्त पानी सप्लाई ना होने के कारण जनता में आए दिन आक्रोश व्याप्त रहता है जिसके चलते भारतीय जनता पार्टी चिरमिरी द्वारा नगर पालिका निगम चिरमिरी के महापौर को ज्ञापन देकर स्वच्छ पानी सप्लाई करने और नियमित देने की मांग की गई है परंतु आज भी कई जगह 3 से 4 दिन में पानी सप्लाई हो रहा है इस भीषण गर्मी में जापानी की जरूरत है जबकि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है और छत्तीसगढ़ के नए जिले एमसीबी के विधायक भी कांग्रेस के हैं और जनता को काफी उम्मीद और आशा है जबकि कांग्रेस के विधायक और महापौर होने के बाद भी क्षेत्र में हो रहे विकास को दरकिनार नहीं किया जा सकता लेकिन जल समस्या क्षेत्र के लिए काफी गंभीर समस्या है जिसके लिए महापौर और विधायक को इस क्षेत्र की जनता के लिए जो प्रयास किया जा रहा है घर-घर तक जल भिजवाने की व्यवस्था की जा रही है उससे गति देने की जरूरत है ताकि जनता को इस भीषण गर्मी में राहत मिल सके क्षेत्र की जनता को विधायक और महापौर से काफी उम्मीद और काफी आशा है क्योंकि पिछले 60 वर्षों में क्षेत्र में जो कार नहीं हुए कांग्रेस के विधायक और महापौर ने वह कर दिखाया है इसी उम्मीद और आज के चलते जनता विधायक महापौर से मांग कर रही है किस मांग पर गंभीरतापूर्वक विचार कर जनता को जल्द से जल्द स्वच्छ जल पानी भिजवाने की उचित व्यवस्था करें
Follow us on →     
IMG-20241223-WA0034

Updated Video
 
IMG-20241223-WA0034
gc goyal rajan
  • Related Posts

    अनुराग कश्यप , हम द्रोणाचार्य, हम वशिष्ठ, हम संदीपनी हम ही दुर्वासा हैं, #ब्राह्मण कोई जाति नहीं है। भारत की परिभाषा है।  उमा शंकर भारद्वाज

    अनुराग कश्यप , हम द्रोणाचार्य, हम वशिष्ठ, हम संदीपनी हम ही दुर्वासा हैं, #ब्राह्मण कोई जाति नहीं है। भारत की परिभाषा है। आगरा:–देश में 73 सांसद ब्राह्मण हैं। देश में…

    कुबेरपुर में अवैध पेड़ कटान पर वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, आरोपी रंगे हाथ पकड़े गए

    आगरा  कुबेरपुर में अवैध पेड़ कटान पर वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, आरोपी रंगे हाथ पकड़े गए आगरा, 19 अप्रैल 2025 – टीटीजेड क्षेत्र में वृक्षों के अवैध कटान पर…

    Leave a Reply