बहराइच पुलिस ने चोरी के भारी मात्रा में माल के साथ पकडा चोर 12 बोर तमन्चे के साथ ,
बहराइच पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा के द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर कुंवर ज्ञानंजय सिंह व क्षेत्राधिकारी नगर आर के सिसौदिया के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह के कुशल नेतृत्व में उ० नि० महेन्द्र कुमार, उ० नि० अनिल यादव, उ० नि० सुरज कुमार मय हमराही कर्मचारी हे का मोहम्द अख्तर, हे० का ० मनोज कुमार सिंह, का 0 अनुराग शर्मा,व अरविंद वर्मा द्वारा 02 अभियुक्त रवि कश्यप उर्फ नौरंगी पुत्र स्व सुन्दर निवासी ग्राम ताजपुर गोबरहा जाओ रानीपुर जनपद बहराइच व गौतम मिश्रा पुत्र दुर्गा शंकर निवासी नलकूप कालोनी थाना कोतवाली देहात जनपद बहराइच को रंजीतपुर हुजूरपुर रोड पर भारी मात्रा में चोरी से सम्बन्धित सोने व चांदी के जेवरात, चांदी के सिक्के, लैपटॉप, मोबाइल फोन व 01 अदद अवैध तमन्चा 01 जिन्दा 10 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया, चोरो के पास से 01 लैपटॉप डेल कम्पनी, 01 मोबाइल सैमसंग गैलक्सी माडल, 01 प्लेट, 01 गिलास, 01 नारियल, 01 चम्मच सफेद धातु, 11 सिक्के सफेद धातु, 03 जोड़ी पायल सफेद, 03 अंगूठी पीला धातु 01 मांग टीका, मंगल सूत्र पीला धातु, 02 कील 16 अदद बिछिया व 1590 रूपये नकद के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया, गिरफ्तार अभियुक्त रवि कश्यप का अपराधिक इतिहास हिस्ट्रीशीटर के रूप में सं०11 ए थाना रानीपुर बहराइच में 21 मामले में दर्ज है तथा अभियुक्त गौतम मिश्रा का अपराधिक इतिहास 04 मामले में थाना कोतवाली देहात बहराइच में दर्ज है इस चोरी के माल के साथ पकडे गए अपराधियों को पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम को ईनाम घोषित को प्रदान किया । मनोज त्रिपाठी ब्यूरो चीफ बहराइच 8081466787.,।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद
ग्राम- सिलेटनगंज पोस्ट बलहा तहसील – थाना- नानपारा जिला बहराइच (उत्तर प्रदेश), मानवाधिकार कार्यकर्ता – जिला संयोजक मानवाधिकार जन निगरानी समिति बहराइच !
स्वतंत्र पत्रकार एवम् सोसल मीडिया के चर्चित सूचना अधिकार कार्यकर्ता – मनोज त्रिपाठी।