बुरहान कुरैशी को बनाया गया शहर मुफ्ती
नए मुफ़्ती बुरहान कुरैशी ने ईद उल अजहा का चांद देखे जाने की तस्दीक की
चांद दिखा, 29 को मनेगी ईद उल अजहा
आगरा मैं ईद उल अजहा को लेकर आगरा की शाही जामा मस्जिद पर इस्लामिया लोकल एजेंसी ने चांद कमेटी की बैठक की इस दौरान इस्लामिया लोकल एजेंसी ने एक बड़ा फैसला लिया बुरहान कुरैशी को नया शहर मुफ्ती नियुक्त कर दिया इस दौरान निवर्तमान शहर मुफ्ती अब्दुल खूबेब रूमी भी मस्जिद में रहे मुफ्ती बदले जाने की खबर मिलने पर काफी संख्या में मुस्लिम समाज जामा मस्जिद में इकट्ठा हो गया तनातनी की आशंका पर मस्जिद पर पुलिस बल तैनात किया गया बकरा ईद के सिलसिले में सोमवार को शाही जामा मस्जिद में चांद कमेटी की बैठक आयोजित की गई थी इसमें शहर मुफ्ती अब्दुल खुबेब रूमी के साथ ही ढोली खार के बुरहान कुरैशी को भी आमंत्रित किया गया था पुराने शहर मुफ़्ती अपने दफ्तर में बैठे रहे इसी बीच इस्लामिया लोकल एजेंसी के अध्यक्ष मोहम्मद जाहिद कुरैशी ने बुरहान कुरैशी को नया शहर मुफ्ती घोषित कर दिया इसकी खबर मिलने पर काफी संख्या में मुस्लिम शाही जामा मस्जिद पर पहुंच गए।
इस्लामिया लोकल एजेंसी के सदर मोहम्मद शाहिद का कहना है कि आगरा शहर में नए मुफ्ती को घोषित किया गया है और पुराने मुफ्ती भी मार्गदर्शन के लिए रहेंगे मुफ्ती बुरहान को आगरा का शहर मुफ्ती नियुक्त किया गया है
आगरा की शाही ईदगाह मस्जिद में ईद उल अजहा की नमाज़ आगरा के नए मुफ़्ती बुरहान कुरैशी पढाएगें
शाही जामा मस्जिद में चांद कमेटी की बैठक में नए मुफ़्ती बुरहान कुरैशी ने ईद उल अजहा का चांद देखे जाने की तस्दीक की उन्होंने बताया कि ईद उल अजहा( बकरा ईद ) 29 जून को मनाई जाएगी बैठक में मोहम्मद जाहिद कुरैशी शरीफ काले मोहम्मद फैसल अदनान कुरेशी डॉ सिराज कुरैशी हाजी मुकीम हाजी हीरो मोहम्मद कादिर आदि मौजूद रहे।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद