
इस बार सावन महादेव की महिमा अद्भुत अविश्वसनीय अलौकिक
सावन का महीना हिंदू समाज में पवित्र माना जाता है इस महीने में रक्षाबंधन आते हैं बहन अपने भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधती हैं और भाई बहन को रक्षा करने का आश्वासन देता है इस महीने में श्रद्धालु गंगा से गंगाजल लेकर भोलेनाथ पर जलाभिषेक करते हैं जगह-जगह मंदिरों पर जाकर फूल भांग धतूरा गंगाजल एवं अन्य फलों को चढ़ाया जाता है श्रद्धालु सावन महीने में जगह-जगह सामूहिक भंडारे लगाते हैं श्रद्धा अनुसार लोगों को भोजन एवं अन्य सामग्री दी जाती है सावन महीने में घेवर का बड़ा ही प्रचलन है हलवाई यों की दुकान पर विभिन्न प्रकार के घेवर देखने को मिलते हैं सावन महीना प्रारंभ होते ही घेवर बुरे की बहार आने लगती है सावन के महीने की शुरुआत होते ही बहन बेटियां ससुराल से मायके जाने की तैयारी करने लगती हैं गांव हो या शहर सभी जगह पेड़ों पर झूले दिखाई देते हैं सावन की मल्हार ओं के साथ झूला झूलते हुए बहन बेटियां आपको दिखाई अवश्य देगी सावन के महीने में रिमझिम बारिश आपका मन मोह लेती है चारों तरफ हरियाली दिखाई देती है फूलों की सौगंध चारों तरफ आपको दिखाई देगी मंदिरों में जय भोलेनाथ जय भोलेनाथ के नारे अवश्य सुनाई देंगे मोहब्बत की नगरी कहे जाने वाले आगरा में सावन के महीने में परिक्रमा का बड़ा ही महत्व माना जाता है लाखों की संख्या में श्रद्धालु परिक्रमा करते हैं तो वही कान्हा की नगरी में मुड़िया पुणो से ही मेला लगना प्रारंभ हो जाता है कई लाख की संख्या में श्रद्धालु कान्हा की नगरी पहुंचते हैं और मंदिरों पर जाकर राधा रानी के दर्शन करते हैं कान्हा की बांसुरी ने मथुरा को विश्वविख्यात किया है इस बार यह पवित्र महीना कुल 58 दिनों का होगा इतना लंबा सावन 19 साल बाद पड़ रहा है अतिरक्त महीना जैसे हिंदू अधिक मास या लोध अथवा पुरुषोत्तम मास मलमास के नाम से जानते हैं ज्योतिष गणना के कारण इस साल सावन को प्रभावित करेगा हिंदू पंचांग के अनुसर श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि का शुभारंभ 30 अगस्त 2023 को सुबह 10: 00 बजकर 58 मिनट से शुरू होगा और ठीक का समापन 31 जून को सुबह 07 बजकर 05 मिनट पर होगा रक्षा बंधन 30 अगस्त 2023 बुधवार के दिन मनाया जाएगा
2023 मे सावन के पवित्र सोमवार कुल आठ पड़ेंगे
सोमवार निम्लिखित पवित्र तिथियाँ सममूल् पडेंगे. पहला सोमवार 10 जुलाई। दूसरा सोमवार 17 जुलाई तीसरा सोमवार 24 जुलाई चौथा सोमवार 31 जुलाई। पांचवा सोमवार 7 अगस्त छठा सोमवार 17 अगस्त सातवा सोमवार 31 अगस्त आठवा सोमवार 28 अगस्त





Updated Video