किरावली. आज पूरे देश के मुहर्रम का त्योहार मनाया जा रहा है. मुस्लिम समाज में मुहर्रम को गर्म के त्योहार के रूप में मनाया जाता है. यही वजह है कि इस त्योहार पर लोग मातम करते हैं. लोग अपने-अपने घरों पर ताजिए रखते हैं और मुहर्रम के दिन इन ताजियों को सुपुर्द-ए-खाक करने के लिए ले जाते हैं. किरावली में सबसे बड़ा ताजिया 200किलो स्टील के पाइप से बनाया गया है, जिसको कस्वा के व्यापारीयन मोहल्ले में रखा जाता है. इस ताजिए के रखने के बाद ही कस्बा के अन्य ताजियों को रखा जाता है. वहीं जब ताजियों को सुपुर्द-ए-खाक करने की बारी आती है, तो सबसे पहले इसी स्टील के ताजिया का नंबर आता है. उसके बाद कस्बा के अन्य ताजियों को दफनाया जाता है. शोहिब,फिरोज, सहवाग ,कामिल,सुलेमान , फहजान, आदि बहुत लोग उपस्थित थे ।tn news 24 reporter Sumit mittal kiraoli avaj jurm ke khilaf
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद